जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार—रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने भाजपा के जिला पंचायत नेता की कॉलोनी सील कर दी है। वे बिना अप्रूव्ड कराए कॉलोनी काट रहे थे। जिस पर एचआरडीए की जेसीबी गरजी और सड़कें आदि तोड़कर समतलीकरण कर दिया।
एचआरडीए की ओर से हुई प्र​क्रिया में
रावली महदूद 45 मीटर मार्ग एचपी पेट्रोल पंप की पीछे लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में पवन पाल और जिला पंचायत के नेता चमन चौहान द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग की गई। जिसे एचआरडीए ने नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा। नोटिस के बावजूद कोई प्रक्रिया कॉलोनीनाइजर की ओर से नहीं की गई। जिस कारण स्थल पर किये गये अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्य को ध्वस्त करने के आदेश पारित किए गए। पारित आदेश के अनुपालन में आज स्थल पर ध्वस्तिकरण का कार्य मौके पर सम्बंधित क्षेत्रीय अभियंता एवं सुपरवाइजर आदि के साथ सम्पन्न की गई। एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने अनाधिकृत निर्माण विकासकर्ताओं को भविष्य में प्राधिकरण की स्वीकृति प्राप्त किये बिना निर्माण व विकास कार्य ना किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने खरीदारों को जागरूक करते हुए कहा कि बिना सुविधाओं की कॉलोनी में प्लॉट न खरीदे। इसमें धोखाधड़ी होने की आशंका रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!