उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। लक्सर में हुई युवक के हत्या में शामिल दो आरोपियों ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे लूटे गए 02 मोबाइल भी बरामद किए है। आरोपियों व मृतक के बीच निर्माणाधीन मकान व जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद था। बार-बार विवाद होने पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध पूर्व में 107/116 के तहत कार्रवाई की गई थी।
दो जून को सुनीता पत्नी अशोक सैनी निवासी ग्राम बहादरपुर खादर ने उसके पति को लाठी डण्डों से पीट- पीटकर हत्या करने व मोबाइल पिस्टल लूट कर ले जाने के संबंध में नामजद अभियुक्तों अमरीश पुत्र सुमेरचंद, गुरमीत पुत्र सुमेरचंद, कंवरपाल पुत्र बारु, राजीव पुत्र कंवरपाल व पंकज पुत्र साधुराम के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0 624/24 धारा 310(3)/115(2)/61(2) बीएनएस दर्ज कराया गया था।
जिसके अनुपालन में लक्सर पुलिस द्वारा घटना में शामिल दो सगे भाइयों अमरीश व गुरमीत को पूछताछ हेतु कोतवाली बुलाया गया था जिनके द्वारा अपना जुर्म कबूल करने व मृतक अशोक सैनी से लूटे गए 02 मोबाइल बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।
यह थी घटना की वजह-
अभियुक्त अमरीश व मृतक अशोक सैनी के द्वारा गांव के अमित सैनी से एक ही प्लाट में क्रमशः 1000 फिट और 180 फिट जगह ली थी। आरोपी उक्त जमीन पर मकान निर्माण कार्य करवा रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों में विगत कुछ समय से आपसी विवाद के चलते पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की 08 जून 2024 को बीट सूचना दर्ज करते हुए 09 जून को धारा 107/116 CRPC में चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की गई। जिसमें दिनांक 24 जून को दोनों पक्षों के नोटिस न्यायलय से जारी करवाते हुए तामील कराए गए थे। जिसमें दिनांक 11/07/24 की तिथि नियत थी।
दो जुलाई को मृतक अशोक सैनी अपने साथ प्रशान्त को लेकर रात्रि 2 बजे अभियुक्त अमरीश द्वारा कराये जा रहे निर्माणाधीन मकान की दीवार गिराने को गये थे। जहां पर इनका विवाद हो गया। जिसपर आरोपियों ने मृतक अशोक सैनी व प्रशान्त पर लाठी-ड़ड़ों से वार किया गया। इससे अशोक व प्रशान्त घायल हो गये। जिन्हें परिजनों द्वारा उपचार हेतु सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र लक्सर में ले गये। जहां उपचार के दौरान अशोक सैनी की मृत्यु हो गयी तथा प्रशान्त को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया जहां वह उपचाराधीन है। प्रकरण के संबंध में विवेचना जारी है।
विवरण आरोपित-
– अमरीश पुत्र सुमेरन्द निवासी ग्राम बहादरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
– गुरमीत पुत्र सुमेरचन्द निवासी ग्राम बहादरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई लोकपाल परमार, डिम्पल जोशी, हेड कांस्टेबल रियाज अली, भूपेन्द्र सिहं, पंचम प्रकाश का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!