हमारे संवाददाता दिनांक 18 मई 2023
हरिद्वार 18 मई। कनखल क्षेत्र की रहने वाली युवती ने जिम संचालक पर झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच कर न्याय की गुहार लगायी है।
प्रैस क्लब में अपने माता पिता के साथ पत्रकारों से वार्ता करते हुए युवती ने कहा कि जिम संचालक ने उन पर पांच लाख रूपए मांगने का झूठा आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज करा दिया। जिसमें पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसमें उन्हे कोर्ट से जमानत मिल गयी।
युवती ने बताया कि मुकद्में में उनके साथ उनकी मां को भी आरोेपी बनाया गया था और उन्हें भी जमानत करानी पड़ी। युवती ने कहा कि झूठे आरोपों की वजह से उनकी और उनके परिवार की बदनामी हुई है। युवती ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पुलिस ने जल्दबाजी दिखाते हुए निष्पक्ष जांच नहीं की।
उनके पक्ष को भी नहीं सुना गया। उनके द्वारा बताए गए तथ्यों की जांच भी पुलिस ने नहीं की। पूरे परिवार को मानसिक तनाव झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में डीजीपी से भी निष्पक्ष जांच की गुहार लगायी है। पुलिस को पूरे मामले में निष्पक्षता से काम करते सभी तथ्यों को जांचना चाहिए। जिससे पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस के आलाधिकारियों को हस्तक्षेप कर उन्हें न्याय दिलाना चाहिए।
कनखल क्षेत्र की रहने वाली युवती ने जिम संचालक पर झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।
प्रेस क्लब में अपने माता पिता के साथ पत्रकारों से वार्ता करते हुए युवती ने कहा कि जिम संचालक ने उन पर ₹500000 मांगने का झूठा आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया जिसमें पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जिसमें उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई युवती ने बताया कि मुकदमे में उनके साथ उनकी मां को भी आरोपी बनाया गया था और उन्हें भी जमानत करानी पड़ी युवती कहा कि झूठे आरोप की वजह से उनकी और उनके परिवार की बदनामी भी हुई है।
युवती ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पुलिस ने जल्दबाजी दिखाते हुए निष्पक्ष जांच नहीं की उनके पक्ष को भी नहीं सुना उनके द्वारा बताए गए तथ्यों की जांच भी पुलिस ने नहीं की पूरे परिवार को मानसिक तनाव झेलना पड़ा उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में डीजीपी से निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है।
पुलिस को पूरे मामले में निष्पक्षता से काम करते-सभी तथ्यों को जांचना चाहिए जिससे पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारियों को हस्तक्षेप कर उन्हें न्याय दिलाना चाहिए।