उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। महकमा गैंग के एक सदस्य ने दहशत फैलाने के लिए घटना की वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम में पोस्ट किया था। वादी के घर में घुसकर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों में वर्चस्व की जंग को लेकर झगड़ा असली वजह बना था। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 तमंचा व 04 जिंदा कारतूस बरामद किए है।
ये थी घटना
6 जुलाई को नई मण्डी झबरेडा निवासी गुलाब सिंह द्वारा आयुष पुत्र बिट्टु, शिवांश पुत्र बिट्टु निवासीगण झबरेडा, संकर अमोली, अवनीश लम्बदार, अंकुर निवासी कमेडा व अन्य के विरुद्ध घर में घुस कर गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से कई राउंड फायर करने के संबंध में थाना झबरेडा पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। 12 वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे शिवांश का अपने ही क्लास के अभिनव पुत्र गुलाब के साथ विवाद हो गया था व जिसको लेकर अभिनव और शिवांश एक दूसरे के खिलाफ इंस्टाग्राम में कमेंट व रील डाल रहे थे। शिवांश के भाई आयुष जिसकी महकमा गैंग के सदस्यो के साथ दोस्ती है, जिसके कहने पर महकमा गैंग के सदस्यों ने अपने अन्य साथियों आयुष, अंकुर उर्फ चीता, शंकर अमोली व नितिन के साथ मिलकर अभिनव के घर पर जाकर उसके परिवार वालो के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी थी। जिससे आसपास क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई थी। घटना में प्रकाश में आए अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। हरिद्वार ‘झबरेड़ा’ पुलिस टीम द्वारा कम समय के भीतर किए गए सटीक खुलासे पर स्थानीय लोगों द्वारा कप्तान के सुपरविजन एवं हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गई।
पुलिस टीम की कार्रवाई
क्षेत्र में इस प्रकार से ताबड़तोड़ फायरिंग करने की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ मंगलौर विवेक कुमार को टीम गठित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। साक्ष्य की तलाश में निकली टीम द्वारा घटनास्थल से 07 खोखा कारतूस बरामद करते हुए घटनास्थल व आस पास गली मोहल्लौं एवं मुख्य मार्गो के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया जिससे बदमाशों द्वारा घटना में प्रयुक्त की गयी एक स्विफ्ट कार यूके 17 क्यू 6300 व एक स्विफ्ट डिजायर कार की महत्वपूर्ण जानकारी मिली।
मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना को कारित करने में महकमा गैंग के सदस्यों की संलिप्तता प्रकाश में आई साथ ही घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण द्वारा दबंगई दिखाने व क्षेत्र में दहशत फैलने के उद्देश्य से अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर घटना व गोलीबारी का वीडियो वायरल कर कैप्शन में “मारी गोली रूडकी में जटोल रोड पर” लिखकर पोस्ट करने की भी जानकारी मिली।
झबरेड़ा पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ भरी सुरागरसी – पतारसी व सर्विलांस से रोशनाबाद हरिद्वार से घटना में शामिल 07 अभियुक्तों शिवांश पंवार, अवनीश, लक्की उर्फ गौरव, पंकज, नीशु, रोहित सैनी व अमन कुमार उर्फ भरोसी को धर दबोचा गया। जिनमें से अभियुक्त अमन व अवनीश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01-01 तमंचे व 02-02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता
– शिवांश पंवार पुत्र स्व0 श्री रणवीर सिंह निवासी-झबरेडा थाना झबरेडा जिला हरिद्वार
– अवनीश पुत्र रमेश नि0 अम्हेटापीर मोहल्ला कोटला थाना नकुड़ जिला सहारनपुर।
— लक्की उर्फ गौरव पुत्र सतीश कुमार निवासी मौहल्ला छत्ता पदम सलीम रोड कस्बा गंगोह थाना गंगोह सहारनपुर।
— पंकज पुत्र ऋषिपाल नि0 मोहल्ला गुलाम आलिया नियर रामबाग कस्बा गंगोह थाना गंगोह।
— नीशु पुत्र सूरज नि0 मोहल्ला पदम सलीमा नियर राम बाग कस्बा गंगोह।
– रोहित सैनी पुत्र कर्मवीर नि0 भगवानपुर कुराली थाना नकुड़।
अमन कुमार उर्फ भरोसी पुत्र रामकुमार नि0 झबरेड़ी कला थाना झबरेडा।
ये है फरार आरोपी
– आयुष पुत्र रणधीर निवासी – कस्बा झबरेडा जिला हरिद्वार
– अंकुर उर्फ चीता पुत्र धीर सिंह उर्फ धीरा निवासी- ग्राम कम्हेडा थाना गंगोह
— शंकर अमोली निवासी-गंगोह सहारनपुर
– नितिन निवासी-कम्हेडा थाना गंगो।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार, थानाध्य़क्ष झबरेडा अंकुर शर्मा, चौकी प्रभारी लखनौता नीरज रावत, एसआई रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल रामवीर सिंह, रणवीर सिंह, बलेदव, सुरेन्द्र, अशोक का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!