सुमित तिवारी, उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा में यातायात के साथ सभी व्यवस्थाओं पर निगहबानी कर और सफल संचालन कर रहे एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल कांवड़ियों के बीच बने हुए हैं। व्यवस्थाओं को सुचारू रखते हुए उन्होंने स्वयं कांवड़ियों की सेवा की।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कांवड़ मेला सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी पर नियुक्त जवानों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही जल लेने आए शिव भक्तों को विभिन्न प्रकार के फल, पेयजल, जूस, ओआरएस के पैकट इत्यादि वितरित किए गए। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सभी शिव भक्तों से अपील की गई कि वह शांतिप्रिय माहौल मे जल लेकर सुरक्षित अपने-अपने गंतव्य को जाएं। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को अवगत कराएं क्योंकि हरिद्वार पुलिस द्वारा हरसंभव सहायता की जाएगी। सभी शिव भक्तों द्वारा हरिद्वार पुलिस से सामग्री प्राप्त कर जय जयकार के नारे लगाए और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। आगे भी शिव भक्तों की सेवा में हरिद्वार पुलिस तत्पर है। हरिद्वार पुलिस द्वारा शिव भक्तों के अलग-अलग पड़ाव पर फल इत्यादि सामग्री वितरित किए जा रहे हैं तथा जल सहित ससम्मान गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल कांवड़ियों को फल वितरित करते हुए। 