एसएमजेएन महाविद्यालय में हुआ वाणिज्य दीक्षारंभ संपन्न

हरिद्वार। एसएमजेएन महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में बी.कॉम प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ’’प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी’’ रहे, जबकि अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य ’’प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार बत्रा’’ ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं अनुष्का, स्वाति, सृष्टि, प्रिंस, चौतन्य और शिखर द्वारा अतिथियों एवं नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत से हुई। मुख्य अतिथि आदेश त्यागी ने अपने संबोधन में युवाओं को ’’समय प्रबंधन के महत्व’’ को समझने और उपलब्ध संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने महाविद्यालय की गौरवशाली परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह संस्थान प्रतिभाशाली और अनुभवी प्राध्यापकों के लिए जाना जाता है।

प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने छात्रों को ’’सकारात्मक दृष्टिकोण (एटीट्यूड) को सफलता की कुंजी’’ बताते हुए उपस्थिति और नियमित अध्ययन को जीवन में प्रगति का मार्ग कहा। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष ’’विनय थपलियाल’’ ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए नई पीढ़ी को रचनात्मक परिवर्तन का वाहक बताया।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण ’’डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी’’ ने जीवन में आनंद और कर्तव्य के बीच संतुलन बनाने की सीख दी। इस अवसर पर डॉ. शिवकुमार चौहान, डॉ. मनोज कुमार सोही, अंकित बंसल, डॉ. गीता शाह, आस्था आनंद, कविता छाबरा, रिंकल गोयल, श्रीमती ऋचा मिनोचा और विवेक बंसल सहित कई प्राध्यापक मौजूद रहे। ’’डॉ. रिंकल गोयल और डॉ. ऋचा मनोचा’’ कार्यक्रम संयोजक रहे। समापन बीए पंचम वर्ष की छात्रा चारु और टिया की गीत प्रस्तुति तथा ’’नवप्रवेशित छात्रों को मतदाता शपथ’’ दिलाकर किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्साह का वातावरण बना रहा।
