हमारे संवाददाता
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में ऋषिकुल आयुर्वेद विश्व विद्यालय ऑडिटोरियम, हरिद्वार में शहीदों को मुख्य अतिथि, वीरनारियों, पूर्व सैनिक अधिकारियों व सैनिकों द्वारा श्रद्धांजलि एवं 40 पीएससी बटालियन द्वारा गार्ड आफ आनर के साथ आरम्भ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, विशिष्ठ अतिथि एडीएम पीएल शाह, जनपद की वीरनारिया, पूर्व सैन्य अधिकारियों, पूर्व सैनिकों / सैनिक परिवारों एवं जनपद के सम्मानित नागरिकों, एनसीसी कैडटस, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधी, जिलास्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण ने समारोह में अपनी उपस्थिति दी।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर डॉ० सरिता पंवार (अ०प्रा०) द्वारा समस्त पूर्व सैनिक, वीरनारियों, आश्रितों व जनपद के समस्त गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कारगिल युद्ध के इतिहास एवं सैनिक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की गयी। समारोह में एनसीसी कैडटस एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि सतपाल महराज ने जनपद की वीरनारियों को शाल, स्मृति चिन्ह पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही प्रतिभागीय छात्र-छात्राओं व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, पौधे तथा समस्त आगन्तुको को पर्यावरण संबधी जानकारी के साथ पौधे भेंट किए गए।
मुख्य अतिथि सतपाल महाराज ने अपने सम्बोधन में कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की वीरता एवं परिवारों की शुभकामनाओं के साथ उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अग्निवीरों के लिए सरकारी सेवाओं में आरक्षण पर विचार एवं राज्य सरकार द्वारा सैनिकों एवं सैनिक परिवारों के कल्याण के लिए अपनी वचनबद्धता से सभी को अवगत कराया। अन्त में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर डॉ सरिता पंवार (अ०प्रा०) ने समारोह में पधारे सभी महानुभावों को धन्यवाद ज्ञापित कर एवं राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत चेयरमैन किरण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, डॉ नरेश चौधरी, जिला महामंत्री आशु चौधरी, समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, सीएमओ डॉ मनीष दत्त, समाजसेवी जगदीशलाल पाहवा आदि शामिल हुए।