रूड़की, पीएनबी में जमा 55 लाख रुपये खाते से गायब होने पर पैरामिलिट्री के जवान ने आरोप लगाया कि बैंक कर्मचारी मिली भगत से यह ठगी की गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलियर थाना क्षेत्र के जसवावाला गांव निवासी प्रेम सिंह राठौर ने पुलिस तहरीर में बताया कि वह पैरामिलिट्री फोर्स में त्रिपुरा राज्य राइफल आईआर में कार्यरत हैं। उन्होंने करीब 10 साल पहले पीएनबी शाखा धनौरी में अपना खाता खुलवाया था। धनौरी से उसका खाता कलियर पीएनबी बैंक में स्थानांतरित कर दिया गया था। उसने अपने परिवार के लिए प्लॉट खरीदने के लिए अपने वेतन से बचाई गई धनराशि खाते में जमा कर रखी थी।
उसने जब अपने मोबाइल से कुछ पैसे ट्रांसफर किए तो उसे पता चला कि उसके खाते में 1851 रुपये बचे है। बाकी रुपये खाते से गायब हैं। पीड़ित जब ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आया और बैंक से स्टेटमेंट निकलवाई तो मैनेजर ने पीड़ित को बताया कि उसका पैसा कंपनियों में ट्रांसफर हुआ हैं। उसके खाते में 21 लाख रुपये बचे हैं। जब वह 21 नवंबर 2023 को फिर से बैंक में गया तो यह रुपये भी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गए।
खाते से पैसे गायब होने पर जब बैंक मैनेजर से पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बैंक कर्मचारी व अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने उसके खाते से यह रुपये निकाले हैं। पीड़ित के खाते से 55 लाख रुपये निकाले गए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी कर 55 लाख रुपये का गबन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। खाते से रुपये कैसे निकाले गए। किसके खाते में यह रुपया ट्रांसफर हुआ है। इसकी जानकारी की जा रही है। मामले में बैंक कर्मचारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।