रन फॉर फन एंड फिटनेस का हुआ आयोजन

 

हमारे संवाददाता 

रुड़की। दुनिया में तेजी के साथ प्रकृति बदलाव हो रहा है जो कि चिंताजनक है। भारत में सबसे ज्यादा प्रकृति बदलाव हो रहा है जिसके लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधों का रोपण और उनका संरक्षण करना होगा। यह बात बीईजी परिसर स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रीन मैन ऑफ इंडिया विजयपाल बघेल ने कही।

 

बुधवार को बीईजी एंड सी में बाल दिवस के उपलक्ष में बंगाल इंजीयरिंग ग्रुप द्वारा रन फॉर फन एंड फिटनेस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रीन मैन ऑफ इंडिया ने छात्र छात्राओं को पौधा रोपण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही 15 दिसंबर को विजय दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी भी बीईजी अधिकारियों ने दी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएमएवी डॉ. अजय कुमार जैन ने कहा कि सराहनीय है कि सेना ने पर्यावरण संरक्षण का बीड़ा उठाया है और छात्र छात्राओं ने इसमें बढ़चढकर भागीदारी की है।

 

बीईजी कमांडेंट ब्रिगेडियर केपी सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि विजय दिवस के उपलक्ष में 15 दिसंबर को भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस मौके पर बीईजी और कैटोमेंट बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में पांच किलोमीटर प्राइड रन, दस किलोमीटर विजय रन और 21 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। इस अवसर पर कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ विशाल सारस्वत, सेंट मार्क्स स्कूल प्रबंधक कुंवर जावेद इकबाल, अब्दुला आदि लोग मौजूद रहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!