oplus_131074

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से सुकरासा नदी पर पुल की सौगात मिलने पर क्षेत्रवासियों ने पूर्व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का भव्य स्वागत किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि जनता के आवागमन और गांवों के जनसंपर्क मार्ग की समस्या को देखते हुए सुकरासा नदी के पुल बहुत ही जरूरत थी, जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल कार्रवाई कराते हुए बजट के साथ सभी स्वीकृति जारी कराने का काम किया। शीघ्र ही सभी क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर उनका भव्य स्वागत करेंगे।
पथरी क्षेत्र के कई गांवों के आमजनों ने वेद मंदिर आश्रम पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोहर लगाकर जनता को बड़ी सौगात दी है। स्वागत के दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि जनता की हर समस्या का समाधान होगा, भले की क्षेत्र में भाजपा का विधायक नहीं हो, लेकिन किसी भी व्यक्ति को समस्या नहीं होने दी जाएगी। पूरे विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रत्येक कार्य सुचारू है और रहेगा।
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान एवं राकेश सैनी, सुशील पंवार, चौधरी सत्यकुमार, चौथरी नाथीराम, बालम सिंह नेगी, धर्मेंद्र चौहान, शिवकुमार चौहान, रविंद्र प्रधान, केपी प्रधान, प्रधान सतीश कुमार, अरविंद कुमार, चंद्रकिरण सिंह, श्याम सुंदर चौहान, सौरभ शर्मा, दीपचंद, सुशील शर्मा, शुभम विराट, ऋषिपाल कश्यप, गुरबाज सिंह, मेहरबान, मुबारिक अली, मंजीत, मुकेश, गिरधारी, साधुराम, बिजेंद्र, सूर्यप्रकाश, राजेंद्र प्रधान, महावीर कश्यप, श्रवण कुमार, अंकित शर्मा, दीपक रावत, बलविंद्र सिंह, समीर, रमेश ममंगई, रमेश प्रधान, नितिन शर्मा, अंकित चौहान, अकरम आदि शामिल हुए।
543.85 लाख का बजट स्वीकृत
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्ताव पर संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह पतियाल ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण में पथरी से बहादराबाद मार्ग पर सुकरासा गांव के निकट पथरी रोह नदी पर 36.00 मीटर स्पान के प्री—स्ट्रेस आरसीसी सेतु का नव निर्माण कार्य 543.85 लाख के बजट की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। सुकरासा नदी पर पुल के बनने से 11 गांवों की करीब 38,610 आबादी को फायदा होगा।
इन गांवों के निवासियों को होगा फायदा
बहादराबाद, रोहालकी, रोहालकी किशनपुर उर्फ इक्कड़, कलंजरा जदीद, झबीरन, झबरेड़ी कलां, अलीपुर इब्राहिमपुर, आदर्श टिहरीनगर, ऐथल बुजुर्ग, पथरी फोरेस्ट रेंज, मलकपुर आदि गांवों के आवागमन में आसानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!