पिथौरागढ़, रोडवेज का एक चालक शराब पीकर बस चला रहा था। नशें की हालत में चालक कई किलो मीटर बस चलाता रहा। जिसकी सूचना यात्रियों ने फोन कर पुलिस को दी। थल पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए बस को रूकवाकर चालक का मेडिकल कर कानूनी कार्यवाही की।
जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर डिपो की उत्तराखण्ड परिवहन की रोडवेज बस मुनस्यारी से दिल्ली के निकली, जिसमें में दिल्ली के 5 यात्री थे, जब सफर के दौर चालक बस को इधर-उधर चलाने लगा तो यात्रियों बस रोकने के लिए कहा लेक्नि उसने बस नही रोकी। जिसके बाद यात्रियों ने फोन पर रोड बस चालक के शारब पीकर बस चलाने की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थल थानाध्यक्ष योगेश के निर्देश में थाने के सहायक उपनिरीक्षक हरप्रीत सिंह के नेतत्व में हेड कांस्टेबल सुरेश चंद, चीता मोबाइल की टीम थल चौक पोस्ट में पहुची और वाहन चालक राजेश टम्टा को पकड़कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिसमें वाहन चालक द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई।
जिसके बाद बस चालक को शराब पीकर चलाने पर 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालक राजेश टम्टा को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है,,और रोडवेज बस को 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत वाहन को सीज किया गया है। वही रोडवेज के परिचालक द्वारा सवारियों का किराया वापिस किया गया और पुलिस द्वारा अन्य वाहनों से उनके गंतब्य को रवाना किया। मामले की जानकारी पूलिस द्वारा उत्तराखंड परिवहन को भी दे दी गयी है।