दिल्ली से नशीले पदार्थ के कारोबार को लेकर वांछित चल रहा था आरोपी
पुलिस के मुताबिक नवोदय नगर रोशनाबाद निवासी अर्चित के खिलाफ दिल्ली में एनडीपीसी एक्ट के तहत कई मुकदमे है दर्ज
आरोपी का पिता भाजपा ओबीसी मोर्चे का रह चुका है मंडल उपाध्यक्ष
हमारे संवाददाता हरिद्वार
सिडकुल। दिल्ली से नशीले पदार्थ में वांटेड भाजपा ओबीसी मोर्चे के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष के बेटे को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। पिछले कई दिनों से दिल्ली पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए नवोदय नगर में तलाश कर रही थी। वांटेड होने के बाद पिछले काफी दिनों से नवोदय नगर में रह रहा था।
दिल्ली में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं। वहां से वह वांटेड होने के बाद पिछले काफी दिनों से नवोदय नगर में रह रहा था। सोमवार को दिल्ली पुलिस ने सबसे पहले सिडकुल थाने में अपनी आमद दर्ज कराई और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक पिछले कई दिनों से दिल्ली पुलिस सिविल वर्दी में भाजपा नेता के बेटे की रेकी कर रही थी।
मौका मिलते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि अर्चित दिल्ली से वांटेड था, जिसको वहां की पुलिस वैधानिक प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अपने साथ ले गई।