नई दिल्ली। पीडीएमएम गठबंधन के नेताओं ने दिल्ली में सामाजिक न्याय यात्रा का शुभारंभ किया। विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए यात्रा का समापन कोटा गुर्जर भवन पर किया गया। यात्रा का नेतृत्व पीडीएमएम गठबंधन के प्रमुख संजय गुर्जर, इंकलाब विकास दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर, भारतीय किसान यूनियन एस के प्रदेश महासचिव शाहिद भैया, पीडीएमएम गठबंधन के पटपड़गंज विधानसभा के प्रत्याशी डिंबलु सिंह मुंडन ने किया। यात्रा को संबोधित करते हुए भारत बचाओ, संविधान बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पीडीएमएम गठबंधन के प्रमुख संजय गुर्जर ने कहा कि यह सामाजिक न्याय यात्रा बीजेपी और आम आदमी पार्टी का दिल्ली से सफाया करेगी। इन लोगों ने जाति-धर्म की राजनीति और समाज के लोगों को प्रलोभन देकर मानसिक गुलाम बनाने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है जिससे आम आदमी को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। इस मौके पर इंकलाब विकास दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर ने कहा कि समय की आज जरूरत है कि दिल्ली सहित पूरे देश में बदलाव होना चाहिए। पिछड़े, दलित और मुसलमान का राजनीतिक शोषण हुआ है, सामाजिक शोषण हुआ है।इसलिए हम सबको वचनबद्ध और संकल्पबद्ध होकर मजबूती के साथ पीडीएमएम गठबंधन को आगे बढ़ाना है और मजबूती प्रदान करनी है। यात्रा में विचार रखने वालों में राजेंद्र कुमार हिंडोनिया, चौधरी जितेंद्र सिंह गुर्जर, चौधरी शीशपाल सिंह गुर्जर, फखरुद्दीन मेवाती सदर, नेताजी शहाबुद्दीन, युसूफ अल्वी, बबली गुर्जर, गब्बर गुर्जर, सलीम शाह, सावेज सैफी, जय श्री शर्मा, गोपाल कश्यप आदि ने विभिन्न-विभिन्न स्थान पर सामाजिक न्याय यात्रा को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!