हमारे संवाददाता
हरिद्वार। उत्तराखंड शासन ने चार अधिकारियों के प्रमोशन कर उन्हें डिप्टी कलेक्टर बनाया हैं, साथ ही उनके तबादले दूसरे जनपदों में कर दिए हैं। हरिद्वार से रेखा आर्य का प्रमोशन हुआ है, उन्हें पौड़ी भेजा है। वहीं, शासन में सीनियर पीसीएस के तबादलों की सूची तैयार हो चुकी हैं, कांवड़ यात्रा के बाद आईएएस, आईपीएस के साथ पीपीएस के तबादले बड़े स्तर पर होंगे। इसके बाद ही निकाय चुनाव होंगे।
उत्तराखंड शासन के अपर सचिव कमेंद्र सिंह ने शासनादेश जारी किया है। ​जिसमें तहसीलदार पद से चार अधिकारियों को डिप्टी कलेक्टर पद पर प्रमोशन दिया है। जिसमें खुशबू आर्या, नि​तेश डागर, संजय कुमार और रेखा को डिप्टी कलेक्टर बनाया है। साथ ही इनके तबादले दूसरे जनपदों में किए गए हैं। जिसमें अल्मोड़ा में तैनात खुशबू आर्य को पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर से नितेश डागर को चमोली, संजय कुमार को नैनीताल से अल्मोड़ा और हरिद्वार से रेखा आर्य को पौड़ी भेजा है।
उन्हें आदेश जारी किया है कि तत्काल वर्तमान कार्यदायि​त्वों से मुक्त होकर नवीन तैनाती के जनपद में कार्यभार ग्रहण कर शासन को सूचना उपलब्ध कराने का काम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!