उत्तरी हरिद्वार को भू माफियाओं से कराया जाये मुक्त : आकाश भाटी
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / दिनांक 12 अप्रैल 2023
हरिद्वार । उत्तरी हरिद्वार स्थित ओम विहार में मंदिर को क्षतिग्रस्त करने व प्लाट पर कब्जा करने से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने भाजपा पार्षद व उसके भाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन से की भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
हरिद्वार, 12 अप्रैल। उत्तरी हरिद्वार स्थित ओम विहार में मंदिर को क्षतिग्रस्त करने व प्लाट पर कब्जा करने से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने भाजपा पार्षद व उसके भाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन से भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ओम विहार में समीर गुप्ता पुत्र रणधीर गुप्ता निवासी 173, शक्ति खण्ड इन्दिरा पुरम, जिला गाजियाबाद, उ.प्र. का एक प्लाट वीर धाम के पास स्थित है जिस पर समीर गुप्ता ने मन्दिर का निर्माण करवाकर एक व्यक्ति को देखभाल के लिए रखा हुआ है। जिसमें भाजपा पार्षद की शह पर कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाहते हैं जिसके दृष्टिगत प्लाट के मालिक समीर गुप्ता ने विगत 06 अप्रैल को उक्त सम्पत्ति पर स्टे ले लिया था। विगत 10 अप्रैल को भाजपा पार्षद उसके भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लाट पर स्थित मन्दिर में तोड़-फोड़ कर वहां से सभी मूर्तियों को खण्डित करते हुए हटवा दिया। जब समीर गुप्ता के परिचित प्लाट पर पहुंचे तो उनके साथ भी पार्षद के भाई सुनील मिश्रा ने हाथपाई व गाली-गलौज की। इस संदर्भ में समीर गुप्ता की ओर से कोतवाली हरिद्वार व मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की गयी है। मन्दिर से मूर्तियों को हटाने व मन्दिर में तोड़-फोड़ कर प्लाट पर कब्जा करने की जानकारी जब क्षेत्रवासियांे को मिली तो क्षेत्रवासियों व संत समाज में भाजपा पार्षद के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया। समाजसेवी आकाश भाटी के नेतृत्व में क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने मूर्तियों को खण्डित किये जाने के विरोध में घटना स्थल पर पहुंचकर भाजपा पार्षद व उसके भाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन से भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
भाजपा नेता आकाश भाटी ने कहा कि सप्त सरोवर के पार्षद व उनके भाई धार्मिक सम्पत्तियों को खुर्द-बुर्द करने में गैंग बनाकर जुटे हुए हैं। पूर्व में सप्त सरोवर मार्ग स्थित अनेक सम्पत्तियों को खुर्द-बुर्द करने में उक्त पार्षद व उसके भाई की भूमिका रही है। आकाश भाटी ने कहा कि जिस प्रकार ओम विहार में मन्दिर में तोड़-फोड़ कर मूर्तियों को खण्डित किया गया है वह हिन्दू धर्म का घोर अपमान है। क्षेत्रवासी व क्षेत्र का युवा वर्ग मूर्तियों के क्षतिग्रस्त किये जाने से बेहद आहत हुआ है। पुलिस प्रशासन को इसका संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए जिससे भविष्य में तीर्थनगरी में धर्म स्थलों की रक्षा की जाये।
समाजसेवी मनोज अग्रवाल व गौरव राजपूत ने कहा कि धार्मिक स्थल का अपमान करने में जो भी अराजक तत्व शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
संजय मखीजा व सतनाम सिंह ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन धार्मिक आयोजनों में शामिल होने के लिए आते हैं ऐसे में जन प्रतिनिधि व उनके परिवार के लोग ही धार्मिक सम्पत्तियों में तोड़-फोड़ कर उन पर कब्जा करेंगे तो इसका संदेश पूरे देश भर में अच्छा नहीं जायेगा।
इस अवसर पर प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से संजय मखीजा, प्रवीण सोती, सतनाम सिंह, सन्नी गिरी, आशीष तिवारी, बबलू शुक्ला, राकेश कुमार, अंकित चौधरी, प्रीतम कांडपाल, गौरव राजपूत, मनोज अग्रवाल, लक्ष्मी शुक्ल, अजय शर्मा, लक्की भारद्वाज, नितिन वर्मा, प्रवीण द्विवेदी, जय गोविंद आदि समेत सैकड़ों क्षेत्रवासी रहे।