नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत करते हुए शिवालिकनगर नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा एवं अन्य

हरिद्वार। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा के कैम्प कार्यालय में एक शानदार स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नवनियुक्त शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी और केशव नगर मंडल अध्यक्ष बिन्दर पाल का नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “ये संगठन के लिए मजबूती से काम करेंगे। कैलाश भंडारी और बिन्दर पाल का चयन पार्टी के प्रति उनके समर्पण और कड़ी मेहनत को देखते हुए किया गया है। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हम शिवालिक नगर और केशव नगर क्षेत्रों में न केवल पार्टी को मजबूती देंगे, बल्कि जनता के बीच भरोसा और विकास की नयी राह खोलेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि यह दोनों मंडल अध्यक्ष मिलकर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को हर घर तक पहुंचाएंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे। हम सब का उद्देश्य सिर्फ जनसेवा है, और इसी दिशा में हम कार्य करेंगे।”
नवनियुक्त शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरे लिए एक बार पुनः दूसरी बार बड़ी जिम्मेदारी है, और मैं पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। हम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि हर व्यक्ति को पार्टी की योजनाओं का लाभ मिले और समाज के सभी वर्गों तक हमारी पहुंच हो। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा व पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने स्वागत कर शुभकामनाएं दी।
केशव नगर मंडल अध्यक्ष बिन्दर पाल ने पार्टी नेतृत्व व अध्यक्ष राजीव शर्मा का धन्यवाद करते हुए अपने संबोधन में कहा कि हमें विश्वास है कि हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी के विकास के लिए कठिन परिश्रम करेंगे और जनता के बीच पार्टी का विश्वास और समर्थन बढ़ाएंगे। हम सब का उद्देश्य केवल समाज की भलाई है।” स्वागत अभिनन्दन के लिए नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं।
इस अवसर पर निवर्तमान सभासद पंकज चौहान व अजय मलिक, गौरव रोतेला, संचित डागर, रवि वर्मा, रिषभ शर्मा, अंशुल शर्मा, गौरव गुजर, वेदांत चौहान, रविन्द्र उनियाल, सुधांशु राय, पदम राजपूत, नितेश सिंह, अवनीश मिश्रा,सौरभ चौहान,गौरव चौहान ,सौरभ सक्सेना, विशाल, रितेश गौड, दीपक, मोहित शर्मा, प्रणय चौरसिया, विक्रम बहल, विपुल चौहान व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सभी ने एकता और विकास की दिशा में मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!