हरिद्वार। मां गंगा स्थली हरिद्वार धर्मनगरी में दिल दहलाने वाला प्रकरण सामने आया है। सगी मां ने ही छह महीने की मासूम जुड़वा बच्चियों की हत्या कर दी। हालांकि आरोपित मां का कहना है कि दोनों बच्चियां ज़्यादा रोती थी और पति के ड्यूटी जाने के बाद दोनों को अकेले ही संभालना पड़ता था। हालांकि उसने पुलिस पूछताछ में पति से बदला लेने का मामला कबूला है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
कोई इंसान, ख़ासतौर पर ममता का समंदर कही जाने वाली मां इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है कि फूल सी मासूम बच्चियों को रजाई से मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दे। ऐसा ही झकझोर करने वाली घटना धर्मनगरी हरिद्वार में सामने आई है।
मामले के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालापुर में ही दो बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया। पुलिस ने दोनों बच्चियों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। बच्चियों की मौत संदिग्ध मानते हुए रमेश सकलानी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि बच्चियों की मौत गला घुटने से हुई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के लोगों से बातचीत की गई। माता से जब बातचीत की गई तो उसके ब्यान में विरोधाभास आया। जिस पर उससे पूछताछ की गई तो मां द्वारा ही हत्या करने के मामला सामने आया। आरोपी मां ने अपने पति से बदला लेने के लिए हत्या करना कबूला। रिश्तों को कलंकित करने वाली खौफनाक घटना से हरिद्वार पुलिस ने पर्दा उठाया। बच्चियों के रोने से परेशान कलयुगी मां ने बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया। उसने पूछताछ में बताया कि तकिये से मुंह दबाकर 06 माह की मासूम बच्चियों को मौत की नींद सुला दिया।
