हमारे संवाददाता दिनांक 1 अक्टूबर 2023
हरिद्वार। आगामी लोक सभा और निकाय चुनाव को लेकर महानगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, आर्यनगर द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा के नेतृत्व में वार्ड न0 22 में पूर्व सभासद कमलेश शर्मा के निवास स्थान पर एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया।
सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बच्चन लाल शाह और संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने किया।
सभा में वरिष्ठ नेता त्रिपाल शर्मा, सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज जाटव ने कहा की कांग्रेस पार्टी के सभी फ्रंटल संगठन वार्ड एवं बूथ लेवल पर प्रत्येक वार्ड में जाकर संगठन को मज़बूती देने का कार्य करेंगे, जिसके परिणाम आगामी निकाय और लोकसभा चुनावों में देखने को मिलेंगे।
मेयर प्रतिनिधि श्रीमती पार्वती नेगी एवं समर्थ अग्रवाल ने कहा की जिस तरीक़े से 2014 के बाद महंगाई में बढ़ोतरी हुई है उससे देश की जानता त्रस्त है और कांग्रेस पार्टी को पुनः सत्ता में लाने का मन बना चुकी है।
कांग्रेस सेवादल के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र भारद्वाज एवं महेंद्र गुप्ता ने कहा की कांग्रेस सेवादल पार्टी के लिए पग पग पर समर्पित है और आगामी चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देकर चुनाव मैदान में उतरेंगे।
सभा में उपस्थित वार्ड के सम्मानित जनों की सर्व सहमति से आर्यनगर ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्र द्वारा तेजस्वी गुप्ता को अध्यक्ष वार्ड कमेटी एवं श्रीमती करीना पाल को अध्यक्ष महिला वार्ड कमेटी नियुक्त किया गया और निर्देशित किया गया कि वें जल्द से जल्द अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करें।
सभा में मुख्य रूप से सरदार सुखपाल सिंह, सरदार मेघ नाथ सिंह, बृजमोहन बर्थवाल, चन्द्रपाल चाचा, अनिल कुमार धीमान, मुकुल कुमार, अंशुल, अमित कुमार, राजा अरोड़ा, विशाल कुमार, कुलदीप, मोहित बख्शी, राजेंद्र गुप्ता, पूर्व वार्ड अध्यक्ष अमित गुप्ता, चंपा देवी,नमिता, अनीता, रश्मि, पारो, सुनीता पाल, देवकी, सरोजनी नेगी, अनीता अरोड़ा, सोम सिंह, बलजोरी, राजेंद्र डारिया, राजेश, अमर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!