खुले में शराब पीने पर 09 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्यवाही ।।
हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह के दिशा-निर्देशन में जिला में चल रहे अभियान के तहत सिडकुल पुलिस ने ढाबे शराब परोसे जाने के आरोप ढाबा संचालक को हिरासत में ले लिया। इस दौरान खुले में शराब का सेवन कर रहे 9 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई है।
सिडकुल पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम ने ढाबे पर शराब परोसे जाने पर ढाबा संचालक गौरव को हिरासत में लिया है। इस दौरान पुलिस टीम ने 4 पव्वे अंग्रेजी शराब और पांच डिस्पोजल गिलास भी बरामद किए हैं। मामले में गौरव पुत्र ओमप्रकाश निवासी ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल हरिद्वार ’(ढाबा संचालक), विष्णु पुत्र चुन्नी लाल निवासी सुल्तानपुर मजरी बहादराबाद हरिद्वार, सचिन कुमार पुत्र अतर पाल निवासी डैंसो चौक थाना सिडकुल, ब्रह्मदास पुत्र आत्मा राम निवासी बलोटा जिला विलासपुर थाना बरोड़ी हिमाचल प्रदेश, राजेश यादव पुत्र स्व. मुलायम सिंह यादव निवासी मतुलापुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश, सचिन पुत्र कुंवर सिंह निवासी गुमखाल थाना लैंसडौन पौड़ी गढ़वाल, नसीर मौहम्मद पुत्र अशरफ निवासी सलेमपुर सिडकुल हरिद्वार, राज पुत्र रघुवीर निवासी सुबरी थाना ननौता जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, आकाश पुत्र कम्पोटर निवासी काठमांडू नेपाल उम्र 26 वर्ष, अक्षय पुत्र श्रवण सैनी निजामपुर थाना मंगलौर हरिद्वार के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त शांति भंग के आरोप में अभियुक्त पवन सिंह रावत पुत्र देवेंद्र सिंह रावत निवासी ग्राम गोडंडी पट्टी खातक्यू जिला पौड़ी गढवाल हाल पता शिवालिक नगर थाना रानीपुर जिला हरिद्वार को हिरासत में लेते हुए 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।
———————————————————–