हमारे संवाददाता दिनांक 15 मई 2023

 

हरिद्वार। हरिद्वार में या यूं कहे कि उत्तराखंड प्रदेश में आजकल सरकार, सरकार के नुमाइंदे और जनप्रतिनिधि, जानसेवाओ और प्रदेश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी पर ध्यान देने की बजाय फिल्म देखने में व्यस्त चल रहे है। भाजपा सरकार के जिम्मेदार नेतागण मूल मुद्दों पर फोकस करने को छोड़कर अन्य सारे काम कर रहे है।

 

इसी क्रम में पहले मुख्यमंत्री, फिर विधायक अब पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ “द केरला स्टोरी” फिल्म का विशेष शो देखा।

 

बेरोजगार युवाओं का कहना है कि भाजपा नेता पेपर लीक प्रकरण, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, आदि मुद्दो को भी इतने ध्यान से देखकर यदि उसका निवारण करें तो हम कह सकते है कि भाजपा सरकार और उसके प्रतिनिधि जन समस्याओं को लेकर गंभीर है।

 

लोगों ने यह भी कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा सरकार में बैठे नेता अब फिल्म की आढ में अपनी राजनैतिक रोटियां सेक रहे है।

 

फिल्म देखने वालों में जिलाध्यक्ष भाजपा हरिद्वार संदीप गोयल, जिला अध्यक्ष भाजपा रुड़की शोभाराम प्रजापति, विधायक आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, ओमप्रकाश जमदग्नि ,आशु चौधरी ,आशुतोष शर्मा, लव शर्मा ,जयपाल सिंह चौहान, अनिल अरोड़ा, अनामिका शर्मा, विक्रम भुल्लर, संजय कुमार, मोहित वर्मा, नकली राम सैनी, अरविंद गौतम, आदेश सैनी, गौरव पुंडीर, अरुण आर्य, एजाज अहमद , रीता सैनी ,जितेंद्र सैनी, आलोक चौहान, रवि राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!