सुमित तिवारी, उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो
हरिद्वार। कांवड़ मेला— 2024 सकुशल संपन्न हो गया है। पूरी कांवड़ यात्रा के संचालन की व्यवस्था पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बिगड़ने नहीं दी। उनकी लगन और मेहनत ने कांवड़ यात्रा—2024 को यादगार बना दिया है। कारण, हमेशा लगने वाले जाम और अव्यवस्थाओं को लेकर पहले से ही सजग हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की स​क्रियता, दूरदर्शिता, कर्मठता और मेहनत काम आई है। हालांकि इस सुदृढ़ व्यवस्था में उनकी टीम के अधीनस्थ अधिकारियों के साथ अनुभवी कोतवाल इंस्पेक्टरों, सब इंस्पेक्टरों के साथ प्रत्येक पुलिस​कर्मी है। इन्हीं के साथ अद्धसैनिक बलों का भरपूर सहयोग हैं, जोकि गर्मी हो या बारिश, रात हो या दोपहरी में पूरी सजगता और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करते रहे हैं। एसडीआरएफ की टीम ने अनेक कांवड़ियों को डूबने से बचाने का सराहनीय काम किया।
कांवड़ यात्रा का नाम लेते ही हरिद्वार में जाम और चारो तरफ कांवड़ियों के वाहनों का शोर आमजन से लेकर व्यापारियों को परेशान करता था। कांवड़ यात्रा में हमेशा से एक सप्ताह तक मुख्य मार्ग तो पूरी तरह से बंद रहते थे। गलियों में भी निकलना मुश्किल रहता था। पिछले साल—2023 में तो हाईवे के साथ सभी रास्ते इतने भयानक तरीके से बंद हुए थे कि बाजार में निकले आमजन तक अपने घर तक नहीं पहुंच सके थे।
इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के डीएम धीराज सिंह के साथ एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को कांवड़ यात्रा में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्ययोजना बनाकर यातायात व्यवस्था पर काम किया। जिसका परिणाम ये रहा कि पूरी कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी सड़क पर जाम की स्थिति नहीं बनने दी। जहां पर जाम की स्थिति सामने आई वहां सड़क पर खड़े वाहनों को चालू करा दिया और जाम खुलता चला गया।


सबसे भयंकर जाम लक्सर रोड़ पर लगता था। लक्सर रोड से बैरागी पार्किंग का रास्ता जाता है और लक्सर रोड पर पुरकाजी, रुड़की तक आने वाले कांवड़ियों के वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाता था। अधिक वाहन आ जाने से लक्सर रोड पूरी तरह से ब्लॉक हो जाती थी, लेकिन इस बार दिन में एक या दो बार कुछ दूरी तक ही जाम की स्थिति रही। पुलिस टीम ने एकदम संभालकर यातायात सुचारू कर दिया। हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने पुलिस प्रशासन की समस्त टीम को बधाई दी है।


इन कोतवाल और थानाध्यक्षों का रहा सहयोग
नगर कोवताली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, कनखल प्रभारी इंस्पेक्टर भावना कैंथोला, रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, ज्वालापुर प्रभारी रमेश तनवार, लक्सर प्रभारी राजीव रौथाण, मंगलौर प्रभारी अमरचंद शर्मा, श्यामपुर थानाध्यक्ष नीतेश शर्मा, पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, सिविल लाइन कोतवाली आरके सकलानी, रुड़की प्रभारी गोविंद कुमार, झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी, बुग्गावाला मनोज कुमार, बहादराबाद नरेश राठौर, कलियर में दिलबर सिंह नेगी, सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी, हरिद्वार में जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह, शांतरशाह चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार, जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह के साथ तमाम चौकी इंचार्ज के साथ सभी कोतवाली के एसएसआई के साथ तमाम दारोगाओं एवं हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों का सहयोग रहा।
—————————


डीएम व एसएसपी ने कांवड़ मेला 2024 के आधिकारिक रूप से समापन की घोषणा
— कांवड़ यात्रा सकुशल होने पर दक्षेश्वर महादेव के चरणों में शीश नवाने पहुंचे डीएम व एसएसपी हरिद्वार
हरिद्वार। कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर डीएम और एसएसपी ने हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड से पवित्र गंगाजल उठाया। बरसती बूंदों के बीच मुख्य मन्दिर पहुंचकर महाकाल शिवशंकर का जलाभिषेक किया।
सुप्रसिद्ध कांवड़ मेला 2024 के दक्ष महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के साथ ही आधिकारिक रूप से सकुशल संपन्न होने पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल प्रात: हर की पैड़ी से पवित्र गंगाजल लेकर कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर पहुंचे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जलाभिषेक करते हुए सभी लोगों के लिए सुख समृद्धि की कामना की और मेले के दौरान जनपद में सभी तरह से सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए भोले बाबा को नमन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
————————


सकुशल मेले की समाप्ति पर समस्त पुलिस फोर्स को दी गई शुभकामनाएं
— कांवड़ मेला 2024 का मोमेंटो प्रदान कर सभी सुपर जोनल एवं जोनल प्रभारी को किया गया सम्मानित
हरिद्वार। कावड़ मेला 2024 की सकुशल समाप्ति पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी सुपर जोनल, जोनल प्रभारी के साथ सीसीआर सभागार में बैठक कर मेले के संबंध में फीडबैक और अन्य संबंध में विचार विमर्श किया गया।


मेले की व्यवस्थाओं को भविष्य के लिए और बेहतर बनाने के लिए जिन क्षेत्रों में कुछ कमी दिखाई दी, उस संबंध में फीडबैक लेकर उसे पर सामूहिक रूप से विचार विमर्श किया गया। जिन अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा काम किया गया बैठक में उनकी प्रशंसा करते हुए तालिया की गूंज से उनका हौसला अफजाई किया गया। एसएसपी ने कहा कि मेला बहुत बड़ी चुनौती था सभी लोगों ने अपनी- अपनी जिम्मेदारी के साथ टीम भावना के साथ इस मेले को निर्मित संपन्न करने में अपना अपना योगदान दिया है सभी लोग बधाई के पात्र हैं यह मेला किसी एक का प्रयास पुलिस एवं प्रशासन की संपूर्ण टीम का फल है हम सभी लोग बहुत खुश हैं कि इस चुनौती में सफल रहे हैं। एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी सुपर जोनल एवं जोनल प्रभारी को कावड़ मेला 2024 मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि ड्यूटी के दौरान को सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर एवं कुछ अन्य कर्मचारी अपनी कुशल जिम्मेदारी के साथ चोटिल हो गए थे जिनका उपचार अलग-अलग चिकित्सालय में चल रहा है। उन्हें हर संभव हरिद्वार पुलिस द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!