हरिद्वार। जेल से हत्या के मामले में बेल पर बाहर आए युवक का मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन से जंगल से शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की चाकू से गोदकर हत्या की।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन निवासी अंकित कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र सैंसरपाल बीती शाम अपने घर से किसी कार्य से निकला था। जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन काफी तलाश के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला। युवक का फोन भी बंद आया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। गुरुवार की सुबह जंगल से निकल रहे युवकों ने एक युवक का लहुलूहान शव खेतों में पड़ा देखा। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान अंकित के रूप में की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
बताते हैं कि मृतक जून 2024 में हत्या के आरोप में जेल गया था। बीते नवम्बर माह में जमानत के बाद वह घर लौटा था। मृतक के पिता ने हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। इस संबंध में एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र की मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
