हमारे संवाददाता
हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति की ओर से आल इंडिया जागृति वीमेंस कांफ्रेंस के सौजन्य से डिवाइन नसिंग कॉलज श्यामपुर में हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस, पीटीसी हरिद्वार एवं हरिद्वार पुलिस के साथ मिलकर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन करते हुए अध्ययनरत छात्र—छात्राओं को कानूनों की जानकारी देते हुए अपराध से दूर रहने को जानकारी दी।
समिति के अध्यक्ष और हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने कानून की जानकारी साझा करते हुए एफआईआर के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि जब कोई घटना घटित होती है तो उस घटना का विवरण एक कागज पर उत्तारना जरुरी होता है। उस विवरण में घटना का समय स्थान एवं गवाहों का जिक्रर होना जरुरी है। थाने में एफआईआर नहीं लिखता तो उसकी शिकायत जिले के एसएसपी से की जाती है। तब भी नहीं लिखी जाती तो जिले के सीजेएम कोर्ट में एप्लीकेशन दी जाती है। नए कानून में अब जीरो एफआईआर का प्रावधान आ गया है। जिसमें अब कही भी एफआईआर दर्ज की जा सकती है। पहले जहां घटना घटित होती थी वही के थाने में एफआईआर लिखी जाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है नये कानून के अनुसार अब घंटना कही भी घटित हो आप एफआईआर किसी भी थाने में लिखा सकते हैं जो जीरो एफआईआर में दर्ज की जाएगी।
ट्राफिक इंस्पेक्टर हरिद्वार ट्रेफिक इंस्पेक्टर अरविन्द राणा ने बच्चो को ट्राफिक नियमो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाहन चलते हुये हेलमेट, सीटबेल्ट का प्रयोग जरुर करे। नाबालिग को वाहन चलने की अनुमति नहीं होती। पकडे जाने पर 25 हजार तक का जुर्माना, गाड़ी सीज में मां बाप को जेल होने का प्रावधान है। सब इंस्पेक्टर अंजना चौहान ने महिला कानून के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि अब नए कानून में महिलाओं से संबंधित अपराधों में सजा का प्रावधान सख्त हो गया है। अगर किसी महिला के साथ कोई अपराध होता है तो आप 1090 व 112 पर काल करके पुलिस से मदद मांग सकती है। उनकी पहचान गुप्त रखकर उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पीटीसी की डिप्टी कमान्डेंट अरुणा भारती के नेतृत्व में आए इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह, सब इंस्पेक्टर संजय गौड़ ने नए कानून बीएनएस, बीएनएसएस, भारतीय शक्ष्य अधिनियम की जानकारी देते हुए बताया की अब नए कानून में मोब्लिंचिग, चेन स्केचिंग आदि अपराधो को जगहें दी गई है, जिसमें सजा का प्रावधान भी है। नए कानूनों के अनुसार अब इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यो के वजूद को भी जगह दी गई है। कॉलेज के मेनेजिंग डायरेक्टर सुनील श्रीवास्तव ने समिति के कार्यो की सरहाना करते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जागृति आल इंडिया विमेंस कांफ्रेंस की तरफ से ज्योत्सना मेहरोत्रा, रजनी अरोरा, नीरू जैन, कमला जोशी कॉलज की तरफ से गगन यादव, हेमंत तोमर, प्रभाकर, सतीश कुमार, डॉ आदित्य शर्मा, डॉ भूमिका बटोला, सौरभ पल, सुमित श्रीवास्तव, समिति से नेहा मालिक, विनोद कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!