उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
लक्सर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव बहादुरपुर में बीते कुछ दिनों पहले हुए अशोक सैनी हत्याकांड मामला का प्रकरण एक बार फिर से गर्माता नज़र आ रहा है। जिसमें अशोक सैनी के परिजनों ने अपने निजी आवास पर प्रेसवार्ता करतें हुए 12 जुलाई तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर कोतवाली में बैठकर धरना देने और आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
आपको बतादें की लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गांव में बीते कुछ दिनों पहले जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति अशोक सैनी की पीट-पीट कर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद म्रतक अशोक सैनी को अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद भी गुंडा प्रवृति के आरोपी हत्यारों के साथ अशोक सैनी व उसके बेटे देव पर दोबारा हमला करने व उन्हें जान से मारने की नियत से अस्पताल में पहुँचे थे। वही इसके बाद म्रतक अशोक सैनी की मृत्यु हो जाने के बाद परिजनों व सैनी समाज के लोगो ने कोतवाली के बाहर शव को रखकर धरना प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और लॉकों बाज़ार चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि लॉकों बाजार चौकी इंचार्ज द्वारा मामले में लापरवाही करने और कार्यवाही न करने के कारण ही अशोक सैनी की हत्या की गई है। जिसके बाद मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित प्रदर्शनकारियों को चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करने और तीन दिन के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया था। वही पीड़ित परिजनों ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आज पांच दिन बीत गए है लेकिन न तो चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सिर्फ उन्ही दो आरोपियों को जेल भेजा गया है, जोकी दोबारा हमला कर जान से मारने की नीति से अस्पताल में पहुँचे थे और जिन्हें परिजनों द्वारा पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया था। उन्होंने बताया की पुलिस ने न ही अब-तक लॉकों बाजार चौकी इंचार्ज अंशुल अग्रवाल को सस्पेंड किया है और न ही उसके बाद से एक भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि और तो और पुलिस ने अब तक म्रतक से आरोपियों द्वारा लूटे गए लाइसेंसी पिस्टल को भी बरामद नही किया गया है। उन्होंने आज अपने निजी आवास पर प्रेसवार्ता करते हुए तीन दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर लक्सर कोतवाली में बैठकर धरना देने और आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।