हरिद्वार। एबीवीपी की ओर से आयोजित खेल कुंभ में आयोजित हुए वॉलीबॉल, शतरंज, कबड्डी में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हरिद्वार इकाई द्वारा आयोजित नगर खेल कुंभ का समापन भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। समारोह में कार्यक्रम संचालन आर्यन चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित महापौर किरण जैसल रहीं, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रवास पर आए प्रांत कोषाध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव एवं प्रांत सह मंत्री विशाल भारद्वाज, नगर अध्यक्ष डॉ. संध्या वैद्य, नगर सह मंत्री तुषार, एवं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष सूर्य प्रताप उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में महापौर किरण जैसल ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य में और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ऊँचाइयों तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रांत कोषाध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव ने खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए युवाओं को नियमित रूप से खेल-कूद में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रांत सहमंत्री विशाल भारद्वाज ने खेलों के माध्यम से अनुशासन और टीम वर्क के महत्व पर प्रकाश डाला। नगर अध्यक्ष डॉ. संध्या वैद्य ने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित किया।
नगर खेल कुंभ के अंतर्गत मां सरस्वती पब्लिक स्कूल बहादराबाद, ऋषिकुल संस्कृत महाविद्यालय, भगवान दास संस्कृत महाविद्यालय, ने वॉलीबॉल, शतरंज, कबड्डी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से प्रांत SFS कार्य प्रमुख डॉ रितेश वशिष्ठ, विभाग संगठन मंत्री मनीष, जिला संयोजक आशु मलिक, जिला प्रमुख राहुल सिंह, नगर उपाध्यक्ष डॉ हरदीप, प्रांजल, पंकज, गर्व आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!