-पुलिस द्वारा गिरफ्तार और फरार आरोपियों पर उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के अलग अलग थानों में कई मुक़दमे दर्ज हैं
 
-विगत एक माह में बदमाशों की हर चुनौती को स्वीकार किया हरिद्वार पुलिस ने, 30 दिनों में हुई 5 मुठभेड़ों में हरिद्वार पुलिस पड़ी भारी

-शहर से देहात तक घर में घुसकर सनसनीखेज लूट की घटनाओं को अंजाम देने वालों तक पहुंची हरिद्वार पुलिस

-विभिन्न थाना पुलिस और सीआईयू के परफेक्ट तालमेल और अधिकारियों के दिशा निर्देश का दिखा कमाल, हुआ अभ्यस्त लुटेरा गैंग पस्त

-100 घंटे के भीतर किया दोनों हाउस रॉबरी का खुलासा, साथ में मंगलौर शराब ठेका लूटकांड का भी हुआ पर्दाफाश

-गंगनहर के किसान परिवार और हरिद्वार शहर के व्यापारी बंधु परिवार को दिया वचन किया पूरा, ये महत्वपूर्ण ; घटनाओं के अनावरण से जनता को जो विश्वास मिला वो पूरी मेरी टीम को समर्पित : अजय सिंह 

 
वासुदेव राजपूत, ब्यूरो
हरिद्वार।
 विगत एक सप्ताह के अन्दर हथियारबंद बदमाशों द्वारा जनपद हरिद्वार के देवपुरा चौक स्थित व्यापारी के घर में घुसकर सनसनीखेज लूट और मोहल्ला गणेशपुर कोतवाली गंगनहर स्थित किसान के घर में घुसकर की गई लूट के साथ ही कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत शराब के ठेके में हुई लूट की बेहद सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया गया था। एक के बाद एक लगातार घर के अन्दर हुई सनसनीखेज घटनाओं के खुलासे के लिए हरिद्वार पुलिस पर भारी दबाव था। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के कुशल दिशा निर्देशन पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को तब सफलता हासिल हुई जब मुखबिर द्वारा मिली सटीक सूचना से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान दबोचने में सफलता हाथ लगी। साथ ही अभी सायं को अभियुक्त राजा उर्फ मोटा एंव विनय को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया पूछताछ जारी है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार और फरार आरोपियों पर उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के अलग अलग थानों में कई मुक़दमे दर्ज हैं।
ऐसे पकड़े गए शातिर
बदमाशों की धरपकड़ के लिए पूरे जनपद में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रम में जनपद में जगह-जगह पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल चेकिंग के दौरान कुछ बदमाशों/संदिग्धों के थाना भगवानपुर के कस्बा चौली के एक घर में होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सावधानीपूर्वक घेराबंदी की गई। खुद को पुलिस से चौतरफा घिरता देख बदमाश अचानक मकान से बाहर निकलकर रात के अंधेरे में तेजी से बगल के आम के बाग की तरफ भागे, जहां कुछ बदमाश मोटरसाइकिल से भागे और कुछ के द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गई। हरिद्वार पुलिस की जवाबी फायरिंग में 02 बदमाशों (अंकुर व उपकार) के पैर पर गोली लगी जिनको उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया व अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। इलाज के दौरान बदमाश अंकुर व उपकार द्वारा अपने 03 अन्य साथियों (दीपक, अनिल एवं राजा उर्फ मोटा) के साथ मिल कर लूट की घटनाओं को अंजाम देना बताया। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए  लगातार प्रयास जारी है।
मकान मालिक का भी पुलिस एक्ट के तहत चालान
बदमाश जिस मकान में ठहरे हुए थे उसके मकान मालिक का भी पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। घटनाओं के खुलासे से जहां आमजनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है वहीं एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा पुलिस टीम को उक्त मामलों के खुलासे की शाबाशी देते हुए जनपद में सत्यापन अभियान को और अधिक गंभीरता से चलाए जाने के लिए निर्देशित किया।
भीम सिंह, गोपी गिरी, सूरज गिरी एवं दयानंद हुए सम्मानित, अदम्य उत्साह दिखाने पर एसएसपी ने किया सम्मानित
कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत हथियार बंद बदमाशों द्वारा घर में घुसकर लूट की सनसनीखेज घटना के दौरान महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्कूटी सवार राजीव नगर गोविंदपुरी हरिद्वार निवासी 03 युवकों भीम सिंह, गोपी गिरी व सूरज गिरी द्वारा बहादुरी का परिचय देते हुए घर में घुस कर बदमाशों के इरादों को नाकाम किया गया।साथ ही जब बदमाश भागे तो दयानंद द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए ई रिक्शा से काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया गया। चारों व्यक्तियों के अदम्य साहस को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा
भीम सिंह पुत्र स्वर्गीय बबलू चौधरी, गोपी गिरी पुत्र स्वर्गीय मदन गिरी, सूरज गिरी पुत्र मदन गिरी, दयानंद पुत्र स्वर्गीय हरि सिंह इन चारों व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इन घटनाओं को अंजाम दिया था बदमाशों ने

पहेली घटना :11 तारीख रविवार समय रात लगभग 9 बजे आरोपी अंकुर व उपकार ने अपने 03 अन्य साथियों दीपक, अनिल व राजा उर्फ मोटा के साथ हथियारों से लैस होकर कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत देवपुरा चौक के पास घर में घुस कर महिला को डरा धमकाकर महिला के गले से चेन छीनी थी। इस संबंध में कोतवाली नगर में सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज है।

दूसरी घटना : 09 तारीख शुकरवार को दिन में लगभग 12:00 बजे गिरफ्तार आरोपी अंकुर व उपकार ने अपने साथी दीपक के साथ हथियारों से लैस होकर गंगनहर क्षेत्रांतर्गत किसान के घर में घुस कर महिला के सर पर पिस्टल की बट से वार कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व 02 लाख रुपये की नगदी लूटकर ले गये थे।कोतवाली गंगनहर में इस संबंध में कोतवाली नगर में सम्बंधित धाराओं मामला दर्ज है।

तीसरी घटना : 05 तारीख सोमवार को ग्राम नाथू खेड़ी में गिरफ्तार आरोपी अंकुर व उपकार ने अपने साथी दीपक के साथ मिलकर देशी शराब के ठेके पर नगदी व शराब की पेटी लूटी थी। कोतवाली मंगलौर में सम्बंधित धाराओं मामला दर्ज है।

ये हुई बरामदगी
मंगलौर में हुई लूट से संबंधित ₹4 हजार व 26 पव्वे देसी शराब, कोतवाली गंगनहर एवं शहर कोतवाली में हुई लूट की घटनाओं में अभियुक्तों द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है जिसके पर्याप्त साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज इत्यादि संरक्षित हैं।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम और पता
1- अंकुर चमार पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम मनकमाजरा थाना ननौता जिला सहारनपुर
2- उपकार पुत्र जानखेड़ा थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर
3- राजा उर्फ मोटा पुत्र पवन सिंह निवासी मेरछपार थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर
4- विनय कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम जानखेड़ा रामपुर मनिहारन सहारनपुर।

पुलिस की गिरफ्त से बहार आरोपियों का नाम और पता
1- दीपक पुत्र सुशील निवासी ग्राम पीरमाजरा थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर
2- अनिल पुत्र जसवीर पीरमाजरा थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर

 
घटनाओं के खुलासे सफल रही पुलिस टीम में 
कोतवाली गंगनहर से एसएचओ बी.एल भारती (कोतवाली गंगनहर), एसएसआई मुकेश थलैड़ी,एसआई प्रदीप तोमर, सुभाष, नवीन। थाना भगवानपुर से एसआई ऋषिकांत पटवाल, नरेंद्र थाना, मुकेश नौटियाल, हिमांशु चौधरी, उबैद। कोतवाली नगर से मनोज गैरोला, रघुवीर सिंह, आनन्द तोमर, सतीश नौटिया। थाना झबरेड़ा से नूरहसन। थाना कलियर से सोनू। कोतवाली गंगनहर से भूपेन्द्र अजयवीर, दीपक आदि मौजूद रहे।
सीआईयू की टीम में
एसआई मनोहर सिंह भण्डारी, सुरेश रमोला, अशोक, कपिल, महिपाल, राहुल नेगी, नितिन, उमेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!