हमारे संवाददाता, ब्यूरो
हरिद्वार। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध कसाना डीजे के मालिक ने बिना अनुमति के डीजे संचालित किया। डीजे के बजाने के दौरान कई हजार लोगों के एकत्रित हुई, जिसमें भगदड़ होने या किसी अन्य कारण सेबड़ा हादसा हो सकता था। डीजे संचालक को नोटिस का जवाब 12 घंटे के अंदर देना होगा, अन्यथा उसे जब्त कर लिया जाएगा।
कसाना डीजे केई दिन से हरिद्वार में आया हुआ है। उसका सैटअप रुड़की के पास कोर कॉलेज के पास लहरी होटल परिसर में लगा हुआ है। डीजे बजाने एवं इवेंट के दौरान 3000 से अधिक लोग इकट्ठा हो गए थे। जिसमें अफरा-तफरी और भगदड़ होने की आशंका थी। सूचना पर मौके पर पहुंची रुड़की पुलिस ने भीड़ को संयमित तरीके से तितर-बितर किया था। कसाना डीजे के मालिक उमाशंकर कुमार ने डीजे से इवेंट करने की कोई अनुमति पुलिस प्रशासन से नहीं ली थी। संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कोतवाली रुड़की पुलिस ने कसाना डीजे के संचालक उमाशंकर कुमार को नोटिस जारी कर 12 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की आरके सकलानी ने बताया कि नोटिस का जवाब संतोषजनक न होने की स्थिति में डीजे संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।