उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो, दिनांक 04.05.2023
कार से आईफोन चोरी की घटना को दिया था अंजाम
घटना में प्रयुक्त स्कूटी व चोरी का मोबाइल बरामद
कोतवाली नगर/हरिद्वार ।
दिनांक 01.05.23 को सौरभ पुत्र विनोद कुमार निवासी विष्णूपुरम नकरौदा डोईवाला देहरादून ने कोतवाली नगर पर उनकी कार से आईफोन चोरी संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा हिल बाई पास रोड से अभियुक्त अमित अरोडा पुत्र अनिल अरोडा व मयंक मेहता पुत्र विपिन मेहता को घटना में प्रयुक्त स्कूटी व चोरी के मोबाइल के साथ दबोचा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- अमित अरोडा पुत्र अनिल अरोडा निवासी म0न0 34 लोधामण्डी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
2- मयक मेहता पुत्र विपिन मेहता निवासी मौहल्ला मेहतान म0न0 135 कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
बरामदगी-
1 आईफोन
2 घटना प्रय़ुक्त में स्कूटी
पुलिस टीम
उ0नि0 अशोक कश्यप
कानि0 मुकेश उनियाल
का0 रमेश चौहान
का0 आशीष अधिकारी