आईआईटी रुड़की से मास्टर डिग्री और यूएसए से पीएचडी कर अमेरिका में प्रोफेसर बने गुरूजी ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वे नजीबाबाद के छोटे से गांव आलोपुर से निकलकर कुलभूषण ने आईआईटी रुड़की से तकनीकी में मास्टर डिग्री हासिल की। फिर यूएसए की एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में पीएचडी करने के बाद प्रोफेसर हो गए। अमेरिका में करीब 15 साल तक पढ़ाने के बाद भारत लौट आए। मगर गांव से अमेरिका तक सफलता का सफर तय करने वाले केमिस्ट्री के मास्टर जीवन जीने की कला में उलझ गए और मौत को गले लगा लिया।
डॉ. कुलभूषण (46) अपने पीछे पत्नी रुचि, बेटी बेला (8), बेटा चार्ली (4) को रोता बिलखते छोड़ गए हैं। बिजनौर की शक्तिनगर कॉलोनी स्थित मकान में कुलभूषण अपनी पत्नी, बेटा और बेटी के संग रहते थे। यह मकान उन्होंने अमेरिका से लौटने के बाद खरीदा था।
वह दिन में घर पर बच्चों को कोचिंग और परीक्षाओं की तैयारी कराते थे। जबकि रात में यूएसए और अन्य विदेशी बच्चों को भी ऑनलाइन पढ़ाते थे।
वेबसाइट पर हैं चार लाख यूजर्स
डॉ. कुलभूषण ने मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत अन्य परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए एक वेबसाइट बना रखी थी। उनकी वेबसाइट पर चार लाख यूजर्स हैं। इसके साथ ही यू ट्यूब चैनल के जरिए केमिस्ट्री की पढ़ाई भी कराते थे। उनके फेसबुक अकाउंट पर भी केमिस्ट्री का ज्ञान बांटा जाता है।
व्यस्त जीवन भी तनाव से नहीं छुड़ा सका पीछा
मोहल्ले वालों का कहना था कि डॉ. कुलभूषण दूध लेने के लिए घर से बाहर निकलते थे, कभी उन्हें इससे ज्यादा बार घर से निकलते हुए नहीं देखा गया। दिन में ऑफलाइन क्लास लेना और रात में ऑनलाइन, यही उनकी जिंदगी बन चुका था। मगर उनसे तनाव दूर नहीं हो पाया।
अमेरिका में हुआ बेटी का जन्म
डॉ. कुलभूषण शादी के बाद पत्नी को अमेरिका ले गए थे। वहीं बेटी बेला का जन्म हुआ। बताया गया कि बेटी जन्म के बाद से ही बीमार रहने लगी थी, जिसके इलाज पर करीब 90 लाख रुपया खर्च किया गया था। इसके बाद भारत लौटे तो परिवार में जमीन के बंटवारे को लेकर जूझना पड़ा।
तमंचे से सीने में मारी गोली
आत्महत्या की वजह परिवार में बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान से पनपे तनाव को माना जा रहा है। नजीबाबाद के गांव आलोपुर निवासी डॉ. कुलभूषण साल 2019 में अमेरिका से लौटने के बाद बिजनौर शहर की शक्ति नगर कॉलोनी में रहने लगे थे। सोमवार सुबह करीब 11 बजे उनकी पत्नी रुचि चाय लेकर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। पड़ोस के युवक ने आकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो कुलभूषण मृत पड़े थे। पास में ही तमंचा पड़ा मिला। कुलभूषण के सीने में गोली लगी थी। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या करना सामने आया है। जांच की जा रही है।
