हमारे संवाददाता त्रिभुवन जोशी दिनांक 8 अप्रैल 2024
पिथौरागढ़/ मुनस्यारी। आपको बता दें कि विकासखंड मुनस्यारी के पातू गांव निवासी भेड़ पालक लक्ष्मण सिंह दरियाल अपने भेड़ बकरियों के साथ भाबर से रालम मुनस्यारी की ओर आ रहे थे। जिसमें पिथौरागढ़ और झूलाघाट के समीप जंगल वाले रास्ते में घात लगाये बैठे गुलदार ने भेड़ बकरियों एवं घोड़े पर हमला कर घोड़े को अपना निवाला बनाया।
मुनस्यारी के पातू गाव निवासी लक्ष्मण सिंह दरियाल पुत्र शेर सिंह दरियाल अपने भेड़ बकरियां एवं घोड़ों के साथ भाबर से रालम के लिए आ रहे थे l लछेर महर क्धैरी के पास घात लगाकर बैठे गुलदार ने घोड़े पर हमला कर दिया।
भेड़ मालिक ने हल्ला करने के बाद भी गुलदार ने हमला जारी रखा। घोड़े को मारने के बाद गुलदार भेड़ बकरियां पर फिर हमला करने लगा।
लक्ष्मण सिंह ने घोड़े की गुलदार द्वारा मार दिए जाने एवं भेड़ बकरियां पर हमले की जानकारी नजदीकी वन विभाग को दी गयी जिससे विभाग के अधिकारियों ने मौके पर घटना स्थल पर पहुंचकर इसकी पुष्टि की है।