यात्रियों से सतर्क रहने की अपील, एयरपोर्ट परिसर में लगाए जा रहे हैं चेतावनी बोर्ड
एयरपोर्ट में लगे सीसीटीवी में गुलदार की गतिविधि कैद हुई है।
इस बार गुलदार हमला करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है
हमारे संवाददाता दिनांक 2 जनवरी 2023
डोईवाला। देहरादून एयरपोर्ट परिसर में गुलदार एक बार फिर सक्रिय हो गया है। एयरपोर्ट में लगे सीसीटीवी में गुलदार की गतिविधि कैद हुई है। इसके देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है। एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि 30 दिसंबर की रात्रि 11:30 बजे के आसपास टर्मिनल बिल्डिंग के समीप कुत्ते पर हमला करते हुए गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। इससे पूर्व भी कई बार एयरपोर्ट के आसपास गुलदार होने की सूचना मिलती रही है। वन विभाग ने भी इस मामले में पूर्व में गुलदार की तलाश की लेकिन, गुलदार के एयरपोर्ट में सक्रिय होने की पुष्टि नहीं हो सकी थी। इस बार गुलदार हमला करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिसको देखते हुए एयरपोर्ट परिसर में चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं। यात्रियों से अपील है कि वह भी सतर्क रहे। वहीं थानो रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नत्थीलाल डोभाल का कहना है कि वर्तमान में गुलदार सक्रिय होने की कोई जानकारी एयरपोर्ट प्रशासन ने अभी तक नहीं दी है। पूर्व में भी गुलदार की सूचना पर पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की अनुमति ली गई थी। परंतु उसके बाद गुलदार की कोई आवाजाही एयरपोर्ट क्षेत्र में नहीं दिखी। जिससे वह अनुमति की तिथि भी समाप्त हो गई। अगर पुनः इस तरह का कोई मामला आता है तो उच्चाधिकारियों से गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की अनुमति ली जाएगी।