रानीपुर मोड़ की घटना, दिनदहाड़े अधिवक्ता को गाड़ी से ठोंका, मुकदमा हुआ दर्ज
हमारे संवाददाता दिनांक 05 दिसंबर 2024
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के चंद्राचार्य चौक परकार सवार ने एक अधिवक्ता को कार से टक्कर मार दी। टक्कर लगने का विरोध करने पर अधिवक्ता से गाली गलौज मारपीट करते हुए आरोपी भाग गए। पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक नीरज कुमार पुत्र देवेन्द्र सिह पता 11 Aमहेन्द्र विहार राजा गार्डन कनखल अधिवक्ता ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को 3 बजे के आस पास अपने आफिस आ रहा थे पीछे से आ रही एक फॉर्च्यूनर कार जिसका नं0 UK08AT-4100 ने टक्कर मार दी। अधिवक्ता का आरोप है टक्कर लगने का विरोध किया तो कार सवार व्यक्ति ने मारपीट करने लगा। आरोप है जब मैने उसे बताया की मै एक वकील हुँ तो उसने गंदी गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दे कर भाग गया। पीड़ित अधिवक्ता ने उस गाडी नं0 से उसका पता कराया तो पता चला की गाडी का रजिस्ट्रेशन जसवीर जो गाडी मे बैठा था और गाडी उसका पुत्र दिग्विजय चला रहा था। नीरज कुमार ने बताया कि टक्कर लगने से मेरे गम्भीर चोट आयी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कार सवार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पड़कर कार्रवाई की जाएगी।