हमारे संवाददाता
हरिद्वार। डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र संगठन ने बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और देश के विभिन्न शहरों में महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार के विरोध में प्रेमनगर आश्रम से चलकर ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज से होते हुए वापस चंद्राचार्य चौक तक जन आक्रोश रैली निकाली। पूर्व छात्रों ने इन सभी अपराधियों और दरिंदो को फांसी दिए जाने की मांग की।
जन आक्रोश रैली के समर्थन में देवभूमि बधिर एसोसिएशन उत्तराखंड के मूक बधिर पदाधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम संयोजक पूर्व छात्र संदीप अरोड़ा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर बहुत ही घिनौना अत्याचार हो रहा है, हिंदू महिलाओं के साथ दर्जनों दरिंदो द्वारा बलात्कार के बाद हत्या कर दर्दनाक मौत दी गई है। यह कृत्य अति निंदनीय है। भारत सरकार को जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मामला उठाकर ठोस कार्रवाई की बात करनी चाहिए और बांग्लादेश पर प्रतिबंध की मांग करनी चाहिए। जन आक्रोश रैली का संचालन करते हुए कार्यक्रम के सह संयोजक पूर्व छात्र सत्यदेव राठी ने कहा कि भारत देश में अपराध आए दिन लगातार बढ़ रहा है। देश के विभिन्न शहरों में बहुत बड़ी घटना घटी है। कोलकाता, महाराष्ट्र, रुद्रपुर, देहरादून में अपराधियों द्वारा महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया है और कुछ जगह बलात्कार के बाद हत्या भी की गई है। सरकार को चाहिए कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द मामला निपटाकर तुरंत ही फांसी दी जाए। वसीम अली और सोहैल खान ने कहा कि बांग्लादेश की कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई है तभी तो वहां हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, यह तत्काल बंद करवाया जाना चाहिए। जितेंद्र वीर सैनी और संदीप कश्यप ने कहा कि यहां बच्चिया भी सुरक्षित नहीं है। महाराष्ट्र में 13 साल की नाबालिग बच्ची से बलात्कार किया गया। ऐसा घिनौना कार्य करने वाले दरिंदो को तुरंत कड़ी सजा या फांसी के लिए सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए। धरना प्रदर्शन में डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के वीरेंद्र सिंह, नंदकिशोर काला, भारत भूषण, रतनपाल सिंह, दिनेश शर्मा, अजय शर्मा, नीरज गुप्ता, पूरन कश्यप, हरीश रावत, मनोज कुमार, प्रदीप चौहान, मनोज कंडवाल, प्रदीप त्यागी, प्रमोद कुशवाहा, एडवोकेट अजय वर्मा, राजकुमार, राजीव शर्मा, सूरज गुप्ता, नितिन कश्यप, राजीव शर्मा, पवन पाल, मोनू मिश्रा, मुकेश, रोबिन सिंह, विनीत विश्नोई आदि पूर्व छात्र शामिल रहे। धरना प्रदर्शन को समर्थन देने देवभूमि बधिर एसोसिएशन उत्तराखंड से विवेक केशवानी, सरदार मोंटू, अवनीश शर्मा, राजकुमार, अभय सिंह आदि मूक बधिरजन मौजूद रहे।