उत्तरकाशी, मंगलवार की रात भर सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए ड्रिलिंग का कार्य चलता रहा। ऑगर मशीन की सहायता से अभी तक 800 एमएम के छह पाइप डाले जा चुके हैं। वही 36 मीटर तक ड्रिलिंग की जा चुकी है। ड्रिलिंग सकारात्मक दिशा में बढ़ रही है। अब सुरंग में करीब 20 से 22 मीटर की दूरी रह गई है। श्रमिक सुरंग के अंदर लगभग 56 मीटर पर हैं। ऐसे में रेस्क्यू आपरेशन के लिए आज का दिन अहम है।
उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव अभियान आज 11वें दिन भी जारी है। मंगलवार को सिलक्यारा सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई थी। इससे पहले टीम को सफलता मिली और छह इंच का दूसरा फूड पाइप मजदूरों तक पहुंचा दिया गया था। इसी पाइप से उन्हें खाने के लिए खिचड़ी और मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर भेजे गए थे। वहीं अगर सबकुछ ठीक रहा तो बृहस्पतिवार को मजदूर बाहर की दुनिया में सांस ले सकते हैं।
वही, बचाव अभियान में इस्तेमाल के लिए आ रही हर मशीन को चलाने से पहले पूजा की जा रही है। जिससे की श्रमिकों निकालने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।