हरिद्वार, रोजगार की तलाश में लगे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। हरिद्वार जिला सेवायोजन विभाग की ओर से 20 दिसंबर को लक्सर रोड स्थित कार्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कंपनियां प्रतिभाग करेंगी।

जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे कार्यालय परिसर में अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते है। साथ ही सभी अभ्यार्थियों का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में जीनस पावर, महिंद्रा एंउ महिंद्रा, रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस जैसी कंपनियों के अधिकारी अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लेंगे। सभी कंपनियों द्वारा कुल 160 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 18 से 40 वर्ष तक की आयु वाले सभी योग्य अभ्यर्थी यहां नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!