उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
लक्सर। कांवड़ यात्रा में पुलिस प्रशासन की व्यवस्ता का फायदा उठाते हुए खनन माफिया सक्रिय हो गया। सड़क पर जब सामग्री के वाहन उतरे तो पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस की छापेमारी से अवैध खनन माफियायों में हड़कंप मचा हुआ है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल अवैध खनन के पूरी तरह से खिलाफ है। उन्होंने जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक लक्सर ने लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि अवैध खनन के विरुद्व कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में अवैध खनन से भरे 06 टैक्टर को सीज किया गया। 01 टैक्टर का 1000 रुपये का नगद चालान किया गया। अवैध खनन के सम्बन्ध अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
सीज वाहनो का विवरण
– वाहन संख्या यूके 17 एफ-6197 –टैक्टर महिन्द्रा
– वाहन संख्या यूके 08 बीसी-9755 –टैक्टर महिन्द्रा
– वाहन संख्या यूके 17 एस-1740 –टैक्टर स्वराज
– वाहन संख्या यूके 08 बीसी-3177-टैक्टर सोनालिका
– वाहन संख्या यूके 17-4641- टैक्टर महिन्द्रा
– वाहन संख्या यूपी-12-3241-टैक्टर महिन्द्रा
– वाहन संख्या यूके 08 बीई-2172 टैक्टर (1000रु का नगद चालाना)
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
एसआई नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय पंवार, अमित रावत, विनय थपलियाल का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!