बारिश के कारण मार्ग बाधित, भू धसाव और नदी-नाले उफान पर

हमारे संवाददाता, 10 अगस्त 2023
यमकेश्वर। पिछले तीन दिन से क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण पूरा जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

कौड़िया- किमसार मार्ग, लक्ष्मणझूला -काण्डी मोटर मार्ग नौंगांव बुकण्डी मोटर मार्ग, मलवा आने और भू धसाव होने के कारण जगह जगह बाधित हो गये हैं। वहीं सभी स्थानीय नदी नाले उफान पर हैं।

लक्ष्मणझूला-काण्डी मोटर मार्ग पर जगह जगह मलवा आने के कारण पूरी सड़क बाधित हो गयी है, जिससे वाहन जगह जगह फंस रहे हैं, वहीं कौड़िया-किमसार मोटर मार्ग पर काण्डाखाल से आगे और देवराणा में जगह जगह भू धंसाव हो गया है, वहीं गाॅवों को जोड़ने वाली सभी सड़के भी टूट चुकी हैं, भड़ेथ गाॅव को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है।

वहीं नौंगॅाव बुकण्डी मार्ग पर जगह जगह पर मलवा और भूस्खलन हो गया है, बीन नदी में पानी उफान पर आने से पूरी तरह यातायात बाधित हो गया है। हेंवल नदी उफान पर है और नदी के किनारे बने भवन खतरे की जद में हैंैै। बैरागढ, मोहनचट्टी आदि में हेंवल नदी विकराल रूप में बहती नजर आ रही है। सम्पर्क मार्ग कट जाने से पूरा क्षेत्र जन सम्पर्क से कट गया है, वहीं लोगों में भय व्याप्त है, कही जगह मकानों में दरारे ं आ गयी हैं, एवं गौशाला भवन आदि की दीवारें गिर गयी हैं, यमकेश्वर क्षेत्र में पिछली आपदा के जैसे हालात पैदा हो गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!