— साइबर सैल देहरादून की टीम द्वारा देहरादून के अलग-अलग स्थानो से गुम हुए लगभग 17 लाख रूपये कीमत के 101 मोबाइल फोन को किया रिकवर
— पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा रिकवर किये गये मोबाइलो को उनके मालिको के किया सुपुर्द
— कम मूल्य के लालच में किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना वैध बिल व उसकी वैधानिक पहचान पत्र के बिना कोई मोबाईल न खरीदे
उत्तराखंड प्रहरी संवाददाता
देहरादून। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने जनपद में खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल देहरादून को निर्देशित किया गया था, जिस पर खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल देहरादून की टीम द्वारा कडी़ मेहनत व लगन से कार्य करते हुए 01 जनवरी से 17 जुलाई तक साइबर क्राइम सैल देहरादून को प्राप्त मोबाइल खोने सम्बन्धी शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए सर्विलांस के माध्यम से उत्तराखण्ड एवं बाहरी राज्यों से जनपद देहरादून में खोये हुए रू0 16,95,333/- (रु0 सोलह लाख पिच्चानवे हजार तीन सौ तैंतीस ) कीमत के 101 मोबाइल फोनों को बरामद किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अपील की है कि कम मूल्य के लालच में किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना वैध बिल व उसकी वैधानिक पहचान पत्र के बिना कोई मोबाईल न खरीदे।
रक्षाबन्धन पर्व से पूर्व बहनो/आम जन को साइबर सैल द्वारा रिकवर किए गए मोबाइलों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने उनके स्वामियों 1- लक्ष्मी कुमारी, 2- नेहा, 3- अन्जु मिश्रा , 4-श्रीमति हेमा भट्ट, 5-श्री विकास नौटियाल, 6- संजय प्रसाद सेमवाल, 7- शहनवाज अली, 8- सरबजीत सिंह, 9-सार्थक कैन्थोला, 10- आफताब अली के सुपुर्द किया गया। अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया गया। मोबाइलों की रिकवरी हेतु जनपद में स्थापित साइबर क्राइम सेल के पास जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं, पुलिस द्वारा उन पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोबाइलों की जल्द से जल्द बरामदगी के प्रयास किए जाते हैं। पूर्व में भी साइबर क्राइम सैल की टीम द्वारा लाखो रूपये मूल्य के मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा चुके है।
बरामदगी —
101 स्मार्ट मोबाईल फोन (कीमत रु0 16,95,333/-)
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
स्पेशल ऑपरेशन्स एसपी आशीष भारद्वाज, प्रभारी साइबर क्राइम सैल के निरीक्षक गिरीश चन्द्र शर्मा, एसआई रविन्द्र सिंह नेगी साइबर क्राइम सैल, निर्मल भट्ट, शिल्पा सैनी, अवर उप निरीक्षक गब्बर सिंह, हेड कांस्टेबल भरत सिंह रावत, रचना निराला, कांस्टेबल यादव सिंह, सूरज रावत, रेनू कल्याण, किरन (एसओजी देहरादून) का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!