शिक्षा विभाग ने खोला नौकरी का पिटारा प्रवक्ताओं के 14पदों पर भर्ती इन पदों पर भी प्रस्ताव जारी
देहरादून – शिक्षा विभाग में चल रही प्रवक्ताओं के 14 सो खाली पदों पर होगी सीधी भर्ती इसके लिए ने पूरी तैयारी कर ली है जल्दी शिक्षा विभाग इस प्रस्ताव को राज्य लोक सेवा आयोग को भेजेगा।
इसके अलावा विभाग की ओर से सहायक अध्यापक एलटी के खाली पदों पर भी भर्ती के लिए सभी जिलों से जानकारी मांगी गई है।
शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के अनुसार इन दिनों सहायक अध्यापक के पदों पर की प्रक्रिया चल रही है।शिक्षकों की सेवानिवृत्ति एवं अन्य वजह से जो पद खाली हो गए हैं उन पदों पर भी विभाग भर्ती का प्रस्ताव भेजेगा।
बता दे 1 अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र 2023 24 शुरू हो चुका है लेकिन प्रदेश के कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी स्पष्ट नजर आ रही है। ऐसी स्थिति खासकर पर्वतीय जिलों के स्कूलों में बनी हुई है जहां शिक्षकों की संख्या कम है इन जिलों में शिक्षकों के 25 से 30% पद रिक्त पड़े हुए हैं।
ऐसे में जहां पहले से ही इन स्कूलों में छात्र-छात्राओं को सरकार से मिलने वाली मुक्त पाठ्य पुस्तकें अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई वही इन स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक ना होने से शिक्षा की स्थिति लड़खड़ा गई है।
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में सहायक अध्यापक एलटी के 13 सौ से अधिक पद और प्रवक्ताओं के 3000 से अधिक पद खाली है।
शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के मुताबिक शिक्षकों के नई भर्ती के प्रस्ताव से पर्वतीय जिलों में शिक्षकों की कमी की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी नियम अनुसार नई भर्ती से आने वाले शिक्षकों की पहली तैनाती दुर्गम और अति दुर्गम स्कूलों में की जाती है।
हाईकोर्ट के आदेश पर नहीं किया गया अमल
हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को पर्वतीय जिलों के 19 स्कूलों से जिनमें शिक्षकों के 70 परसेंट से अधिक पद खाली है उनमें शिक्षकों को कार्यरत ना करने का आदेश दिया था लेकिन विभाग ने इस आदेश पर भी अमल न करते हुए पर्वतीय जिलों से शिक्षक मैदान में उतार दिये।
तबादला एक्ट भी हुआ नाकाम
प्रदेश में सरकार की ओर से तबादला एक्ट लाया गया लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों के पहाड़ नेचर पाने के चलते इस एक्ट पर पूरी तरह से अमल नहीं हुआ।
वर्ष 2018 और 2019 में 10 परसेंट से अधिक तबादले ना किए जाने की बात या लगा दी गई थी रुद्रप्रयाग जिले में ना तो सीईओ और ना ही डीआईओ नैनीताल जिले में डीआईओ का पद खाली है।