हरिद्वार। धर्मनगरी के नाम से विख्यात हरिद्वार अब खेल नगरी के नाम से भी पहचानी जाएगी। जी हां इसके लिए हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की ओर से आज धर्मनगरी को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जो खेल के क्षेत्र में धर्मनगरी की अलग पहचान बनाएगी।
लंबे समय से भल्ला स्टेडियम स्थिति बद्तर थी। कभी वीवीआईपी कार्यक्रम तो कभी हेलीकॉप्टर उतरने के कारण स्टेडियम की स्थिति दयनीय बनी हुई थी, लेकिन हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष का पद संभालते ही अंशुल सिंह ने ऐसा काम कर दिखाया है, जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा। उन्होंने अपनी टीम के साथ दिनरात की मेहनत के बाद एक साल के अंदर स्टेडियम को नया स्वरूप देने में सफलता हासिल की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रदेश के युवा प्रतिभाओं को अच्छे मैदान उपलब्ध कराने के निर्देशों के क्रम में हरिद्वार-रुडकी विकास प्राधिकरण ने भल्ला स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान के रूप में विकसित करना शुरु कर दिया है।