देहरादून, खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए प्रदेश की धामी सरकार ने खेल नीति तैयार की है। जिसके तहत बॉक्सिंग और एथलेटिक्स सहित 32 खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सरकार की ओर से सीधे नौकरी की व्यवस्था की है।

सरकार अब खेल नियमावली में कुछ अन्य खेलों को भी शामिल करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए नियमावली में बदलाव किया जा रहा है। इससे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अन्य खेलों में पदक लाने वाले खिलाड़ियों का भी सीधे नौकरी का रास्ता साफ हो सकेगा। खेल निदेशक एवं अपर सचिव जितेंद्र सोनकर के मुताबिक खिलाड़ियों के हित में यह कदम उठाया जा रहा है।

प्रदेश सरकार ने खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए खेल नीति बनाई है। इसके तहत सरकार ने बॉक्सिंग और एथलेटिक्स सहित 32 खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों के लिए सीधे नौकरी की व्यवस्था की है।

खेल नीति में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन 32 खेलों में समय-समय पर राज्य सरकार अन्य खेलों को जोड़ने पर विचार कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!