देहरादून, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को आगामी 5 वर्षो तक बढ़ाने का निर्णय लिया हैं। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि आगामी 5 वर्षों तक 81 करोड़ से अधिक लोगों को प्रतिमाह मुफ्त राशन मिलता रहेगा। अंत्योदय के लक्ष्य को समर्पित यह निर्णय प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। इस जनहितैषी निर्णय के लिए समस्त उत्तराखण्डवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।