हमारे संवाददाता
लक्सर/ क्षेत्र अंतर्गत थाना मोड पर स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को प्रभु यीशु का जन्म दिवस, क्रिसमस डे, स्कूल के मासूम बच्चो ने बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य शिवानी सैनी एवं प्राचार्य खुशबू द्वारा मासूम बच्चो से प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित वचनों का पाठ कराया गया। जिसके बाद मासूम बच्चो सहित स्कूल के समस्त अध्यपको ने एक-दूसरे को ‘हैप्पी मैरी क्रिसमस’ कहकर परिवार, समाज और राष्ट्र की खुशहाली की कामना की। वही स्कूल प्रबंधक सूर्यकांत सैनी एवं स्कूल प्रधानाचार्य शिवानी सैनी ने प्रार्थना का आयोजन किया और प्राचार्य खुशबू ने प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित बच्चो से गीत प्रस्तुत कराए। इसके चलते माशूम बच्चों ने प्रार्थना और बधाई गीत गाकर इस खास दिन को और खास बनाया और ईसा मसीह के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रबंधक सूर्यकांत सैनी ने स्कूल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मानवता की भलाई के लिए परमात्मा ने ईसा मसीह को सबसे महान और अमूल्य उपहार के रूप में संसार को भेंट किया। उन्होंने देश में बढ़ती आतंकवादी और हिंसक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और सरकार से इन समस्याओं के समाधान के लिए अधिक सक्रियता से काम करने की अपील की। इसके पश्च्यात स्कूल के माशूम बच्चों ने सांता क्लॉज का रूप धारण कर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया और सांता क्लॉज बने बच्चो ने स्कूल में अन्य बच्चों के बीच जाकर टोपियां और गिफ्ट्स बांटे। बच्चों ने स्कूल भवन को रंग-बिरंगी रोशनी, परियों और फूलों से सजाया एवं क्रिसमस ट्री पर सुंदर सजावट की, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान बच्चो ने कव्वाली, केरोल गीत, और प्रभु यीशु का संदेश प्रस्तुत किया और इसके साथ ही, सामूहिक गायन, सामूहिक नृत्य और विचित्र वेशभूषा के कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सूर्यकांत सैनी, प्रधानाचार्य शिवानी सैनी, प्राचार्य खुशबू एवं स्कूल के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी बच्चो में दर्श, आयात, आसिफ, लक्की, अभिषेक, श्रेया, अनुराग, शिवाय, जन्नत, अनन्या, माणिक, अमनाया मौजूद रहे।