देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल संचालन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए इस अभियान को मिशन मोड में लें। वर्चुअल माध्यम से जुड़े सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए और उनसे प्रतिदिन की रिपोर्ट भी ली जाए।

मंगलवार को सचिवालय में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए इस संकल्प यात्रा को मिशन मोड में संचालित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी सचिव भी दो-दो दिन जनपदों में जाएं और इस आयोजन के संबंध में अपने विभागों की नियमित समीक्षा भी करें।

मुख्यमंत्री के कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप विकसित भारत संकल्प यात्रा जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व में अंत्योदय-गरीब कल्याण को लक्ष्य बनाकर नई सोच और बेहतर नीति के साथ आज भारत तेजी से उन्नति एवं प्रगति पथ पर अग्रसर है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, एल फैनेई, सचिव शैलेश बगोली, राधिका झा, अरविन्द सिंह ह्यांकी, श्री दीपेन्द्र चौधरी, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, आनन्द स्वरूप, वर्चुअल माध्यम से अपर सचिव भारत सरकार राकेश वर्मा, सभी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं भाजपा संगठन से प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठारी और विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रदेश सह संयोजक सौरभ थपलियाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!