चौपाल बनी सरकार और जनता के बीच सेतु

पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर संचालित ’सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम से ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं, शिकायतों का समाधान कर रहे हैं और सुझाव भी ले रहे हैं। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य कर रहा है।
कोट ब्लॉक के स्वाड़ू गांव में अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित हुई। कल्जीखाल ब्लॉक के कुंड गांव में जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, थलीसैंण के जल्लू गांव में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा तथा रिखणीखाल ब्लॉक के चांदपुर, गोछेड़ा और बंजादेवी गांवों में मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव ने चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। इससे पारदर्शिता और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित हो रही है।
