हरिद्वार, सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुगण की संभावनाओं और व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल और अपर जिलाधिकारी पीएल शाह ने ब्रीफिंग कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी रखी जाएगी। वही, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इस दौरान स्थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारी गुप्त रूप से पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी नजर रखेंगे के लिए निर्देशित किया।

ब्रीफिंग के दौरान दिये गये दिशा-निर्देश ……..

  • स्नान के दौरान भीड़ बढने पऱ जोनल अधिकारी अपने क्षेत्र में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर जनसंख्या के दबाव को नियंत्रित करें।
  • मनसा देवी, चंडी देवी में ड्यूटी प्रभारी यह सुनिश्चित करेगे की श्रद्धालुगण कतार में ही आगे बढ़ें। भीड़ का दबाव बढ़ने पर तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी देने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखेंगे।
  • महिला घाट पर नियुक्त महिला कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। साथ ही घाटों पर नियुक्त जल पुलिस की टीमें लगातार मौजूद व सतर्क रहें।
  • स्नान पर्व के दौरान अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु बम निरोधक दस्ते और श्वान दल की टीमें नियुक्त की गई है। जो घाटों के संवेदनशील स्थानों के साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व अपर रोड़ मेला क्षेत्र में चेकिंग करते रहेंगे।
  • यातायात को सुचारू रूप से चलाए जाने हेतु जो डायवर्जन बनाया गया है। उसका पालन कराया जायें। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग हो या अन्य मार्गो पर सभी वाहनों को निर्धारित पार्किंग में भेजा जाए।
  • कोई भी अधिकारी या कर्मचारीगण प्रतिस्थानी के आने से पूर्व अपना ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा। ड्यूटी पॉइंट छोड़ने से पूर्व अपने सेक्टर प्रभारी को अवश्य सूचित कराएंगे।
  • ड्यूटी से अनुपस्थित पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कंट्रोल रूम में नोट कराएंगे। वही सभी प्रभारी महत्वपूर्ण नंबरों का आपस में आदान-प्रदान कर लें।
  • श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार बनाए रखेंगे, ड्यूटी के दौरान अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग कदापि नहीं करेंगे।
  • महत्वपूर्ण प्वाइंटों पर मेडिकल वाहन स्टाफ सहित नियुक्त होने चाहिए जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर मौके पर ही श्रद्धालुओं को उपचार मिल सके।
  • विशेष परिस्थितियों के लिए रिजर्व फोर्स की व्यवस्था की गई है और जिसको आवश्यकतानुसार प्रयोग में लाया जाएगा।

उक्त अवसर पर समस्त जोनल सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक सेक्टर मैजिस्ट्रेट एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!