उत्तराखंड प्रहरी

लक्सर क्षेत्र में स्थित नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में मदरसा इस्लामिया अरबिया मज़हरूल उलूम फुरकानिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में मदरसे के उस्ताद सहित ग्रामीणों ने रक्तदान किया, शिविर में 12:00 तक 04 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। शिविर का उद्घाटन मदरसे के नाजिम मौलवी मुर्सलीन अली ने किया।इसके पश्चात इस शिविर के माध्यम से रूड़की ब्लड सेंटर के कर्मियों ने लोगों से रक्त दान करने के लिए संग्रह किया कि शिविर में स्वेच्छापूर्वक रक्तदान करे।रक्तदान करने के पश्चात रूड़की ब्लड सेंटर के द्वारा रक्तदान करने वालों को उपहार देकर उनका स्वागत किया। डॉ अखिल सैनी ने कहा कि रूड़की ब्लड सेंटर में रक्त की कमी ना हो,इसको लेकर इस शिविर का आयोजन किया गया है। रूड़की ब्लड सेंटर में हमेशा प्रयाप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध रहे तथा लोगों को जरूरत पड़ने पर आसानी से ब्लड मिल सके इसको लेकर हमलोग भी प्रयासरत हैं।मदरसे के नाजिम मौलवी मुर्सलीन अली ने कहा कि रक्तदान करने से लोगों के शरीर में एक नई उर्जा का संचार होता है।इसलिए लोगों को रक्तदान करने से कभी घबराना नहीं चाहिये और रक्तदान कर लोगों की जान बचाना चाहिये। क्योंकि रक्तदान महादान से ही हम एक-दूसरे की मदद कर सकते है रक्तदान से लोगों की जान बचाई जा सकती हैं। इस मौके पर नाजिम मौलवी मुर्सलीन अली, प्रधानाध्यापक हाफिज शमीम, मदरसे के समस्त उस्ताद सहित रुड़की ब्लड सेंटर के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!