वर्तमान सांसद सहित कई भाजपा के नेताओं ने बनाई कार्यक्रम से दूरी
सुमित तिवारी / उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
हरिद्वार। आज हरिद्वार में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार के नारसन बॉर्डर से लेकर डोईवाला तक रोड शो निकाला। जहां जगह जगह भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया। रानीपुर मोड़ पर भाजपा नेता डॉ विशाल गर्ग के द्वारा भी उनका स्वागत किया गया। लेकिन संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुटबाजी में फसते हुए दिखाई दिए। यह सवाल उस समय आज खड़ा हुआ जब शहर में पहुंचे उनके रोड शो से कई बड़े नेता नदारद दिखाई दिए। सियासतदा यही बोल रहे हैं कि भाजपा प्रत्याशी के चुनाव को मौजूदा विधायक मदन कौशिक ने हाईजैक करते दिखाई दे रहे है। फिलवक्त हाशिए पर चल रहे मदन कौशिक त्रिवेंद्र संग मिलकर एक और एक ग्यारह होने का खेल खेलने में जुट गए हैं। बताया जा रहा है अपने सियासी हित साधने में कौशिक बिसात बिछा रहे है।
शुक्रवार को हरिद्वार में निकले रोड शो में ना तो मौजूदा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक दिखाई दिए। न ही पूर्व विधायक संजय गुप्ता भी नहीं दिखाई दिए। जबकि शहर क्षेत्र में गुप्ता लगातार सक्रिय रहते हैं। त्रिवेंद्र के रोड शो में केवल मदन कौशिक अपने समर्थकों के साथ जोश खरोश के साथ दिखे। मानो मदन गुट को सियासी संजीवनी मिल गई हो। हां, रानीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक आदेश चौहान भी खुली जीप पर प्रत्याशी संग सवार थे लेकिन शहर क्षेत्र में इन बड़े नेताओं का न रहना गुटबाजी को जन्म दे रहा है। यही नहीं जब देहरादून के मेयर सुनील गामा, ऋषिकेश की मेयर अनीता भी रोड शो में शरीक होने आ सकती है, ऐसे में भला लोकल नेताओं की रोड शो के कार्यक्रम से दूरी कई राजनीतिक सवाल खड़े कर रही है ? बाकी भाजपा का नेतृत्व तय करेगा कि उनकी आगे की क्या रणनीति होगी।