उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। लक्सर के लेखपाल को पिटने वाला खनन माफिया एवं भाजपा नेता ग्राम प्रधान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रधान 11 जून से फरार था। कुर्की होने के डर से प्रधान को पुलिस की पकड़ में आना पड़ा। हीरो बन रहे प्रधान की रौनक गायब है और अब सलाखों के पीछे रात गुजारेगा। लक्सर पुलिस अभी आरोपी ग्राम प्रधान को संरक्षण देने वालों की तलाश में जुट गई है।
11 जून— 2024 को दरगाहपुर क्षेत्र के लेखपाल अंजु कुमार ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसके माध्यम से रोनिक कुमार पुत्र राजकुमार, राजकुमार, रवि कुमार पुत्र राजकुमार निवासीगण प्रतापपुर लक्सर हरिद्वा ने लेखपाल के साथ गाली गलोच कर सरकारी कार्य में बाधा डालना व दस्तावेज फाड़ने, गले से सोने की चैन व मोबाइल फोन छीनकर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी ग्राम प्रधान रोनिक तभी से फरार चल रहा था। लेखपाल को पिटने वाले आरोपी की गिरफतारी के लिए पूरे जनपद की चारों तहसीलों में कार्य ठप कर दिया था। वहीं, लक्सर पुलिस ने आरोपी के गिरफतार न होने से उसके घर की कुर्की जारी कर दी थी। लेकिन पुलिस की सतर्क टीम ने 21 जुलाई को कड़ी मश्कत के बाद रोनिक कुमार को ग्राम रोहालकी थाना भगवानपुर क्षेत्र से दबोचा। आरोपी की निशादेही पर राजस्व लेखपाल का क्षतिग्रस्त खसरान रजिस्टर को बरामद किया गया।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथाण, एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई कमलकांत रतूड़ी, हेड कांस्टेबल रियाज अली, विनोद कुमार, पंचम प्रकाश, मनोज मलिक का सहयोग रहा।