-काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा चार शवों को गहरी खाई से निकाला गया

हमारे संवाददाता, 09 अगस्त 2023
पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड में बरसात के इस मौसम में मंगलवार की रात समूचे उत्तराखंड में तबाही का मंजर देखने को मिला। न केवल भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, बल्कि कोटद्वार में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पौड़ी जिले के लैंसडौन तहसील के गुमखाल-सारी मोटरमार्ग के खराब स्थित के कारण मंगलवार देर रात को चार लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। मामला लैंसडौन तहसील के गुमखाल-सारी मोटरमार्ग का जहा कल रात 8 बजे देवडाली निवासी चार लोग अपने गांव गुमखाल से देवडाली के लिए ऑल्टो कार से निकले, मगर गुमखाल से 200 मीटर की दूरी पर सड़क की घटिया स्थित के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कोटद्वार में गूमखाल-देवडाली संपर्क मार्ग पर मंगलवार रात एक कार गहरी खाई में गिर गई।

हादसे में कार सवार चारों लोगों की मौत हो गई। कार में चार लोग सवार थे जो गुमखाल से अपने गांव देवडाली के लिए जा रहे थे। बताया गया है कि यह भयावह सड़क हादसा देर रात उस समय घटित हुआ जब गूमखाल-देवडाली संपर्क मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों ने रात को ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही कार के गिरने की सूचना मिलने पर आसपस लोग ओर पुलिस प्रशासन मोके पर पहुंचा, वही काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा चार शवों को गहरी खाई से निकाला गया। सूचना पर लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। मृतकों की पहचान देवडाली के पूर्व प्रधान चंद्रमोहन सिंह, गुमखाल के दुकानदार दिनेश बिष्ट एवं उनका पुत्र अतुल बिष्ट, चुन्ना भाई के रूप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!